Very very funny shayari in hindi | comedy shayari

Internet pe aapko bohot si funny shayari mil jayengi lekin jo comedy shayari aur funny status hum aapke liye lekar aaye hai wo bilkul naya aur unique hain. Aap sab itni busy life jo tension se bhari hoti hai usme kuch hasee wale funny jokes ,funny shayari jisse aapke chehre par hasee aa jaye bas yahi hamari kosis hai is post se. Humhe umeed hai hamari ye very very funny shayari ki post aapko pasand aayengi.

Latest Very very funny shayari 2020

इस मुसीबत की वक़्त में मुझे तुम्हारा साथ चाहिए,
सेनिटाइसर लाया हूँ और तुम्हारा हाथ चाहिए।


मोहब्बत के नशे में कभी बेकाबू ना होना।
बाबा गए हो कोई बात नही पर किसी का बाबू न बन जाना।


अब कफ़न हटाओ चेहरे से मेरे,
बुरी आदत है मेरी मुस्कराने की।
अरे दफनाने वालों जरा रुक भी जाओ।
बिस्वास है अभी मेरे बैंक खाते में 15 लाख आने की।


मन करता है अब, फिर से गले लगा लूं ,
कई अरसा हो गया ये जालिम सोशल-डिस्टैंसिंग निभाते।


उसका इश्क भी corona virus निकला
जब भी मिलता हूं और बढ़ जाता है ।।।


अजीब सा खेल आज मेरे साथ हुआ है,
जो सेनिटाईजर दिन भर लगाता था,
आज उसकी भी रिपोर्ट पोसिटिव आई है।


तुम्हारी ज़िद – तुम्हारे उसूल और ये तुम्हारे कानून,
ना जाने कोन सी संविधान की धारा हो तुम।


एक टीका बचपन में
मोहब्बत की रोकथाम का भी लगाना था
सबसे ज्यादा मरीज तो इसी बीमारी के है।


Comedy status | comedy shayari

न ही सुनते हैं – परखते हैं और न यकीन करते हैं,
मोह्बत के बातों को अब मैं सरकारी वादा समझता हूँ।


कह देना उसके चाहने वालों को,
यहां सिर्फ दिल टूटा है हाथ नहीं।


गोबर पाथने के बहाने मिल लिया करता था,
दिल के दुश्मनों ने एक दिन सारी की सारी भैंस ही बेच दी।


हुस्न तो आखिर हुस्न है,,,
मगर मेरी लाडली के नखरे तौबा तौबा,


LOVE FUNNY STATUS / JOKES IN HINDI

प्यार तो सदमा बड़ी – बड़ी धोंको की रवानी है
ज़िन्दगी तो कुछ भी नहीं
बस x और next की कहानी है।


गुफ्तगू की आरज़ू में बैठे है हम
उन्हें तो बस बेरोजगार नज़र आते है


ये आशाएं, ये आकांक्षाएं
ये ख्वाहिशें, और ये तमन्ना

सब छोड़ दी तेरे भाई ने,

कल तो कहते थे खटियो से उठा जाता नही
आज जमाने से उठ गए न जाने ये ताकत कहा से आ गई।


Very naughty and funny jokes for girlfriend

मैंने तो उस से प्यार किया सच्चा
बदले में मुझे क्या मिला.
Hmmm और अच्छा।


दिमाग से पैदल था वो,
लेकिन मुझे छोड़ कर बहुत तेज भगा।।


हँस – और जोर से हँस और रोना बंद कर दे,
तू जिंदा है याद कर , इस जिंदगी के नाक में दम कर दे।

इस महफ़िल में, मैं ये भरम बना कर रखा हूं,
तुझे बाबू-सोना कहता हूँ,
मैं ये झूठ बता कर रखा हूं।


मिली हो तुम मुझको, फूटे नसीबों से…,
ठगा है तुमने मुझे…फिल्टर वाली तस्वीरों से।


दूरियां कहां है अपने दर्मियां,
बस स्मार्टफोन है।।


2 LINE FUNNY SHAYARI

कोशिस तो बहुत की समझदार बनने की…
पर खुशी हमेशा पागल पन्ती करने से ही मिलती है.


पडोस में एक पडोसन नई आई है
तो चार्जर मांगने आज जाऊं या थोडा सब्र करु।


नीयत के काले लोगो को…
Fair & Lovely भी..
नही सुधार सकती..!!!


जिनकी कोई सेटिंग नही है
चुल्लू भर पानी मे डूब मरो
जो पानी बचेगा उसमे मैं डूब मरूँगा
क्योंकि मेरी भी कोई सेटिंग नही है।


Nhi kisi ko ketli bnana
Apne bski nhi h kisi ko babu baby bulana.


HINDI COMEDY STATUS | FUNNY STATUS | FUNNY SMS

हमे अपने ishq की बारिश में भिगो के कहते हैं
ज्यादा बारिस मे मत भीगना वर्ना बीमार पड़ जाओगे।


तुम होंगे कई लाखों में से एक,
लेकिन मैं भी तो 140 करोड़ में सिर्फ 1 हूं ना।


जिस्म जिंदा रहे तो एहमियत नहीं है शाहब,
एक बार मज़ार बन जाने दो,
हर साल मेले लगा करेंगे ।


मोहल्ले की मोहब्बत का भी अजीब फ़साना है,
चार घर की दूरी है और बीच में सारा जमाना है।


मोहब्बत क्या होती है मालूम नहीं था,
बस एक पागली मिली,
और जिन्दगी , सत्यानाश हो गयी।


तुम रोज किसी वेकैंसी की तरह निकलती हो,
और,,
मै उसे जर्नल वालो की तरह देखता रहा जाता है।


आजकल की लड़कियां भी
राजनीतिक पार्टीयों की तरह हो गयीं हैं,
जहाँ से अच्छा ऑफर मिले उधर
ही सरकार बना लेती हैं ।।

Related post:

Aap humhe Facebook aur instagram pe bhi follow kar sakte hai.

Leave a Reply