Short love stories in hindi,sad emotional लव स्टोरी

we are very happy to announced that we have started our website loveshabd.com’s new category which is short love stories in hindi

In which we will try to provide you best love stories ,sad stories & many more. We will continuosly post Hindi stories which will be very short yet very deep and very meaningful so that it will not take your much time and at very short time you can enjoy with new stories too.

LOVE STORY IN HINDI AFTER ARRANGE MARRIAGE

Sad hindi after breakup Love story
Short love stories in hindi after marriage

सुनो ,
आज फेसबुक की गलियों में तुम्हारी फोटो देखी एक नए लड़के के साथ ,
काफी खुश लग रही थी तुम और उसने भी तुम्हारा हाथ अच्छे से पकड़ा था, पर वैसे नहीं जैसे में तुम्हारा हाथ थामा करता था , तुम्हारी आंखें खुश तो बोहोत थी पर वो चमक नहीं दिखी जैसी तुम्हारी आंखों में मुझे देखते वक़्त होती थी।


महसूस किया मेने – तुम्हारी उंगलियां उसकी उंगलियों को छूने से कतरा रही थी , न जाने क्यों?


लगता है आज तुमने अपने बालों को वैसे नहीं सवारा जैसा मुझसे मिलने के लिए आने से पहले सवारा करती थी।


नजर तुम्हारे बालों से तुम्हारे कानो पे गई तो याद आया तुमने वही झुमका पहना हुआ है जो मेने तुम्हे हमारी पहली मुलाक़ात पे दिया था।


जब दिल के आंखो से तुम्हारे चेहरे को गौर से निहारा तो अहसास हुआ कि तुम्हारे होठों पे सजती ये हसी बनावटी हैं क्युकी मेरे साथ हस्ते वक़्त तुम्हारी पलके झुक जाया करती थी।


इत्तफाक से तुमने आज अपनी नहीं मेरी पसंद की वही साड़ी पहनी है जिसपे मेरे कप से गिरी चाय के निशान थे।


facebook logout करके आज फिर से वही ख्याल आया कि ये arrange marriage भी कितनी अजीब चीज हैं
ना जाने कितनी मोहब्बतो का कत्ल किया होगा इसने।
खैर आज हमें भी गिफ्ट लेना है, मेरी पहली marriage anniversary जो हैं।

Read more:

click to follow us on Facebook

Leave a Reply