Hindi sad shayari for love, koi Mohabbat laut nahi aati
Hindi sad shayari for love couples forever quotes
अगर नींद आये तो, जरूर सो लिया करो जनाब,
यूँ पूरी रात जगने से, कोई मोहब्बत लौट नही आती”
❛ अभी – अभी खुदको तसल्ली दी है मैंने,
किसी को चाहने से ही कोई अपना नही होता।❜
मुझे तो होश नहीं है तुम्हे खबर हो शायद
लोग कहते हैं- तुमने ही मुझे बरबाद कर दिया !
❛ सुना है – लोग शोर से जग जाते हैं साहब,
मुझे एक इंसान की ख़ामोशी ने कई महीनों से जगा रखी है❜
“बड़ी अजीब है मोहब्बत की दुनिया,
वरना मेरी उम्र नही शायरी करने वाली”
कहते हैं की इंसान अपनी Kismat खुद ही लिखता है
फिर ये iLjaam वो ऊपर देख कर किसपर लगाता है
❛❛दबी-दबी है आवाज़ हमारे दरमियां तो क्या,
बातें तो, ख़ामोश आँखे भी करती है।❜❜
“जाने किस हुनर को लोग शायरी कहते होंगे..!
हम लिख़ देते हैँ वो बात, जो किसी से कह नहीं पाते,
अब KaatiL हो गयी नाजुक सी पलके मेरी,
मुद्दतो बाद मेरे Najron से गिरा है कोई”
“वक़्त ने ज़रा सी करवट क्या बदली,
गैरो से ज्यादा मेरे अपने अनजान हो गए,
आपके पास क्या है लोग वो जरूर देखतेे हैं
आप क्या हैं वो देख ही नही पाते”
सतरंज का मुझे कोई शौक नही था इस लिए धोका मिला
हम मोहब्बत निभाते रहे और वो मोहरे चलते गए”
मैं अन्धेरा हूं तो अफसोस कैसी करूं
खुश हुं मैं कि रौशनी का वजूद मुझसे है”
ना सोच तू अपनी ज़िन्दगी के बारे में इतना
ज़िन्दगी दी है उसने, तो जरूर कुछ सोचा होगा”
साहब हमने इश्क का धंधा ही बंद कर दिया
फायदे में जेब जले, और घाटे में मेरा ही दिल
“चाहा था पूरी हो जाए मेरे इश्क़ की कहानी,
मैं लिख ही ना पाया कुछ भी एक तेरे नाम से ज्यादा”
सीसे का दिल था जिनका – उनका दिल टूट गया,
हमारा दिल मोम का था पिघलता ही चला गया।