यहां आपको सबसे अच्छी hindi Sad Shayari मिलेगी, और HD Photos के साथ। हमारी इस पोस्ट में एक से बढ़कर एक Sad Shayari है। आप को पता हैं शब्दों से हमारी दोस्ती कैसी है…दोस्तों, मित्रों और उनकी खूबसूरत प्रेमिकाओं: हाज़िर है आपके सामने पूरे इंटरनेट विश्व की सबसे नई और रुला देने वाली Sad Shayari in Hindi.
Very sad whatsapp status collections
शहर में मेरे किस्से दूर दूर तक फैले है ।
एक मेरे अपने मुझे जानते तक नही हैं ।
“ना” कहना सीखा ही नही मैं ।
और कहते हो “हाँ” में जबाब देना बस ।
तस्सली कर के मेरे पास आते हो ।
फिर डरना तुम्हारा नाजायज ही तो है ।
किस्मत बदल कर भी बदला नही कुछ भी ।
मेरे रास्ते मे आकर कहते हो रास्ता बदल लू मैं ।
होस में रहना मेरी ताकत रहा है ।
शराब देकर मुझे लड़ने को कहते हो ।
हिम्मत नही होती किसीकी सामने आने की ।
पीछे से वॉर कर मुझ पर इसे जीत समझते हो ।
खून में गर्म उबाल होना जरूरी है ।
ठंडे खून वाले जरा मजबुर रहते हैं ।
कहते हो समझ में आता नही हूँ ये सही है ।
बता दो कितने बार मुझे समझने की खोशिश करे हो तुम।
मेरे आंखों के जादू से अभी तुम वाकिफ़ नही हो ।
मोहब्बत क्या चीज है तुम्हे जीना सीखा देगा ।
खबर मेरी पता करते और बेखबर खुद ही रहते हो ।
जरा बाजार में जाकर मेरा नाम तो पूछते ।
शौक के नाम पर शराब मैं नही पीता ।
जरूरी होगा जब पूरा मैखाना मेरे पास रहेगा ।
हार कर जीतने के लिए बाजीगर बनना ठीक है ।
जीत कर हारने वाले कोई दिलजला ही हो सकता है ।
Sad status in shayari
ठीक से अभी जीना नही सीखे हो ।
मुझे जीने मरने की बाते बताते हो ।
घमंडी तो नही हूँ मैं किसी के लिए अबतक ।
शौक नवाबों वाले हैं पर हरकत आज भी शरीफ हैं ।
लोग गुठने पर आकर सलाम करने लगे ।
जीने का तरीका थोड़ा अलग बस किया मैने ।
मुस्कुराहट से जीतने निकला जब दुनिया को ।
लोग कमजोर समझने की भूल करने लगे ।
ख़बर में आ ना जाऊँ की मैं सुर्खियों में ना बन जाऊं ।
वो मेरा दिल नही तोड़े की मैं कोई शायर ना हो जाऊं ।
निसानी प्यार का मांगा तो उन्होंने कुछ समय मांगा ।
कुछ ना मिला तो मेरा दिल मुझको वापस लौटा दिया ।
वजह कोई रहा होगा – प्यार का सौदा नही होता।
उन्होंने बाजार में ले जाकर मुझे नीलाम कर दिया।
कर्जदार सा समझता मैं रहूंगा आखिरी सांस तक उनको।
उन्होंने पूरा दिल लेजाकर टुकड़ो में वपास कर दिया था।
हर साँस को मेरे कर्जदार करने का कोई फैसला रहा होगा ।
उन्होंने मेरे साँस में अपने साँस को आखिरी साँस तक एक ही समझा ।
मौसम सी तब्दीली है उनके नजरो की।
कभी मुझको महबूब कहते थे आज दुश्मन समझते हैं।
वजह बता कर भी दूर जाना गलत तो है ।
वो दूर जाकर भी वजह बताना जरूरी नही समझे ।
हीरा सा चमकना और इतना कीमती होना।
तुझे लाबो से लगा लू फिर चाहे मौत आ जाए।
समझने सा नही उनमे कुछ भी है ।
महबूबा थी मेरी अब बेवफा ही है ।
खतरों सा कुछ दिखा ही नही मुझको ।
प्यार करना ही असली खतरा था ।
बेवजह का कोई किस्सा कहाँ कहता हूं उनका मैं ।
वो दिल तोड़ दिए मेरा जहाँ कोई वजह ना था।
Sad shikayat (सिखायात) shayari in hindi
खूब चर्चा करता रहा उनकी तारीफ़ों की हरदम मैं।
की अब दिल तोड़ लिया तो शिकायत करू कैसे।
हर वक़्त महसूस करू वो दर्द वो दिल तोड़ने की बाते।
एक बार मरूं या सोचकर मुझको हर साल मरना है।
बुलंदियों पर था मेरा हौसला मोहब्बत का ।
जब मेरा दिल तोड़ा मैं वापस घर नही आया ।
कसम खा कर जो तुम्हारी – कसमे भूल जाती है ।
शिकायत कर नही सकते गर मोहब्बत जताती है ।
शिकायत करू कैसे उनकी तारीफ जो कर चुका इतना।
तौहीन से डरूं या मोहब्बत में बर्बाद हो जाऊ।
शिकवा – शिकायत के दरमियान वो ऐसे मोहब्बत से जबाब दे दी,
हम सवाल भूल गए और वो मुझपर इल्जाम साबित कर दी।
शौक से शिकायत करते हैं मुझसे मेरा ।
पीठ पीछे तारीफ की मिशाल दिया करते हैं ।
शिकायत शिकवा का सिलसिला खत्म हुआ ।
अब हम नफरत से मोहब्बत करने लगे ।
मंजिलें आसान नही है मेरे मोहब्बत के राह के ।
शिकायत अब क्यों किसीसे ये राह खुद चुनी जब ।
अफ़सोस जताया नही जाता गर मोहब्बत में शिकस्त हो।
शिकायत कैसे कर दूँ उनकी जिसकी तारीफ बस की हो।
बहोत सोच कर उसने एक बात कहीं मुझसे ।
शिकायत ये उन्हें है हम तारीफ नही करते ।
नाराजगी उनको मेरे दोस्तों से बहोत है ।
मेरे दोस्तों ने उन्हें भाभी जो बना लिया है ।
सुक्र है उनको शिकायत सिर्फ मुझसे ही है।
सुना है अपनो से ही शिकवा – शिकायत रहा करती है।
खैर उनकी तारीफ तो बहोत है ।
थोड़ी शिकायत आज कर देता हूँ ।
बड़ी मसक्कत से उनका जबाब मिला मुझको ।
उन्हें शिकायत है मैं अब पहले सा क्यों नही हूँ ।
उनका मुड़ मुड़ कर देखना मुझे ।
सारी महफ़िल को मुझसे शिकायत हो गईं ।
हम शेर-ओ-शायरों के महफ़िल में रहे हैं ।
बिना ग़ज़ल के हम शिकायत कैसे कह दे ।
मेरी ही बात सुनकर वो मुस्कुरा दिया करते हैं ।
और उन्हें शिकायत है हम हस्ते ही नही है ।
जाम से शर्त लगा कर जो शर्त हारते गए ।
शिकायत जाम फिर पैमानों से कहाँ कर सकते ।