Sad love shayari in hindi, मैंने भुलाने को कहा,उसने बात मान ली
Latest Sad in love shayari hindi
इश्क़ था इसलिये सिर्फ तुझसे किया!
फरेब होता तो सब से किया होता।
मुस्कुरा😊देता हूँ गुस्से में – जब भी तेरा नाम सुना!
तेरे नाम से इस कदर मोहब्बत है तो सोच तुमसे कितना होगा!
सुबह के वक़्त को वो शाम भी कर देता है।
शोहरतें छीन कर एक पल में गुमनाम भी कर देता है।
कुछ आसा ही होती है शायद दर्द की वजह,
वरना कोई चाह- रखना कोई -अपराधी नही हो जाता।
हमेशा दर्द अपने ही देते हैं!
क्योंकि गैरों को कहाँ पता तकलीफ हमे किस वजह से होती है।
कुछ गैर ऐसे थे की मुझे अपना बना लिए।
कुछ अपने ऐसे भी निकले – जो गैर होने का मतलब बात गए।
वक़्त से आंख मिलाने की गलती भी मत करना।
वक़्त इंसान को नीलाम भी बड़ा आसानी से कर देता है।
देखा उसने तो कहा मुझसे मिलने क्यों आए हो यहां
हमने कहा जिंदगी की थोड़ी मोहलत लेने।
कोई भूला हुआ चेहरा नज़र आए शायद
आईना ग़ौर से तूमने कभी देखा ही नहीं
इश्क़ को एक उम्र चाहिए
और –
उम्र का कोई एतिबार नहीं.
न जाने किस तरह का इश्क कर रहे हैं हम,
जिसके हो नहीं सकते उसी के हो रहे हैं हम।
- Kabhi – Kabhi Achha Waqt
- Jabardast funny shayari
- dr br Ambedkar hindi inspiring quotes
- इश्क हमेशा से खूबसूरत है दाग तो इसमें
फॉलो करिए हम्हे — instagram पे भी।