latest sad shayari on love for girlfriend and boyfriend in hindi for all those aashiq who have been gone through some heart break and emotional trauma because of love, I am sure these sad shayari about love will heal you pain of sad love experience.
Dardbhari Sad shayari for love
फ़िकर तो उसे होती है, मोहब्बत हो जिसे,
आप तो सिर्फ जज़्बातों से खेल रहे थे।
ज़रा सी मोहब्बत क्या चख ली,
जिंदगी अब तक लडखडा रही है।
बेचैनी जब भी बढ़ जाती है उसे धुंए में उड़ा देता हूँ,
और लोग समझते हैं मैं सिगरेट का शौकीन बहोत हूँ।
बहोत दिनों से हिचकी नही आई,
मुझे भूलने वाले तेरी –तबियत– तो ठीक है ?
ख़ुद को डाँटूगा सारी बातों पे,
जाने किस बात पर ख़फ़ा हो तुम!
Dard shayari hindi
बहुत करीब आ कर बताया उसने मुझे,
की तुम्हारी नही मैं।
आपने समझा ही नही मुझे-
ना कभी समझने की कोसीसे किया मुझको,
हम चाहते ही क्या हैं तुझसेे भी एक तेरेे सिवा।
रूह को समझाना भी जरूरी है,
महज़ हाथों का थामना साथ नहीं होता।
कभी-कभी मेरा खुद से मिल लेने का मन करता है,
बहोत कुछ सुना है लोगो से मैंने बारे में अपने।
कब तलक यूं बहाने बनाता रहू की मेरे आंख में कुछ चला गया ,
लो आज खुल कर कहता हूँ,
तुझे याद कर-कर के रो रहा हूं।
मेरी ये आरज़ू रहती थी कि पूरी दुनिया जाने मुझे,
आज ये शौक़ है कि दुनिया से भी अनजान रहूँ मै।
बिखरे सीसे की तरह मैं चकना-चूर गया।
चुभ ना जाए कहीं, इस-लिए सबसे💔 दूर हो गया।
तड़प रहे हम सिर्फ तुमसे जरा सी बात के लिए,
तोड़ दो अपनी खामोशी हमें बस जिन्दा रखने के लिए।
बस तुम थामे रहना मेरा हांथ उम्र भर ऐसे,
वादा है, कभी नहीं पूंछेंगे कीं जाना कहाँ है।
जब टूट गया है दिल फिर बवाल क्या करें,
मैंने ही किया था पसंद उनको अब सवाल क्या करें!
चाहत क़त्ल की थी तो मेरा “सर – कलम” देते,
क्यों मोहब्बत मे कर मेरे हर धड़कन पर मौत लिख दी!
सूखे होंठों ही से होती हैं मीठी बातें,
प्यास बुझ जाए तो फ़िर अक्सर लहजे बदल जाते हैं।
नफरत करोगे तो इक अन-कहा अधुरा किस्सा हूँ मै,
मोहब्बत करोगी तो ,तुम्हारा हिस्सा हु मै।