romantic status in 2 lines रोमांटिक स्टेटस और शायरी 2020
romantic status and shayari in hindi is for all those die heart lovers who loves to read shayaris and share their feelings with status and shayaris on various social media platforms like facebook instagram or whatsapp.
romantic couples use to express their romantic feelings with some very romantic love words so here we are presenting awesome collections of romantic status, love status, love shayaris , 2 line romantic status , love words in hindi, new love shayari.
romantic status in hindi for love
तुम नज़रंदाज करके थक जाओगे
हम नज़र मे बसा कर इंतजार करेंगे..!
वक़्त पे सिक जाओ किसी की चाहत की कद्र करना°°
कही कोई थक न जाये तुमे अहसास दिलाते दिलाते!
समुन्दर का कहर, तेरी चाल की लहर
कमबखत ज़िन्दगियां तबाह कर देती है।
खामोशियों ने मेरी पुकारा हे तुझे,
कोई ढलती शाम बन कर ही चले आओ।
तेरा जिक्र करता हूँ हर ढ़लती शाम को ,
क़लम पेन जरिया बन गया तेरे से मिलने के नाम को!
ख़्वाबों के पंछी कब तक शोर करेंगे पलकों पर,
ढलती शाम साखो पर सन्नाटा लेकर आएगी।
डूबता सूरज और ढलती शाम ,
ढलती शाम और भागती जिन्दगी के बीच,
ये तुमसे बेवजह की बातें सुनो यही इश्क़ है…!!
बहुत #कशमकश में थी ये #जिन्दगी मेरी…
उस जिन्दगी में अब #साथ तुम्हारा मिला है…
किसी #ढलती_शाम की तरह है गालो मे #भंवर उसके,(*)
रोज #सूरज की तरह #डूब जाते है हम !!@@
मेरे लफ़्ज़ चुभने लगे थे तुम्हे
अब मैं खामोश हूँ
तुम जश्न मना लो।
अपने ही चेहरे को तूने..ठीक से देखा ही नहीं कभी…!
कई झीलों के बराबर तो……फकत आंखें है तेरी..!!
सुकून की तलाश में हम दिल बेचने निकले थे
हासिल सिर्फ दर्द हुआ और दिल का खेल हो गया।
खो गयी तो पछताओगे बहुत
मुझे लौट कर आने की आदत भी नही है।
“जिंदगी आसान नहीं होती,
इसे आसान बनाना पड़ता है…!
कुछ ‘अंदाज’ से कुछ ‘नजर अंदाज’ से.!”
जन्नत का इक लम्हा जी कर आयी हूँ.
मैं उसकी झूटी चाय पी कर आयी हूँ.°°^°°
एक सहर गुलाबी सी तेरी बाँहों में यू ही पिघले
तेरे इश्क़ में ही मेरे हर पहर निकलें छिल्लर ।
“इश्क़ करना” अगर ख़ता है तो
सज़ा भी “आशिक़ाना” हो…!!
“उम्र क़ैद” की सज़ा मिले
और तेरा दिल “कैदखाना” हो…..
मुद्दत से बैठे हैं यह #आस पाले,
कि कभी तो आएगा कोई “पैगाम तेरा।
इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा,
यादें कटती हैं ले ले कर नाम तेरा…..
तू एक बार मुझे चाहने का सोच कर देख तो सही..
सारी दुनिया को अजनबी न कर दूं तो कहना…
ज़ालिम को जो न रोके वो शामिल है ज़ुल्म में,
क़ातिल को जो न टोके वो क़ातिल के साथ है।
हम भीग लिए इस बारिश में,
इस उम्मीद के सहारे,
कही इन बादलों में तेरे ही शहर का पानी हो!!
” हाले ए- दिल बताना नहीं आता,
हमें ऐसे किसी को तडपाना नहीं आता ,
सुनना तो चाहते है , हम उनकी आवाज को ,
पर हमें कोई बात करने का बहाना नहीं आता “!!!!!
लफ़्ज़ों से शुरू हुआ , लफ़्ज़ों में सिमट गया ,
अजीब इश्क था यारों , जो ऐसे निपट गया।
बड़ी आरज़ू थी…
मेहबूब को बे-नकाब देखने की..!!
-दुपट्टा जो सरका…
तो कमबख्त जुल्फें दीवार बन गई..!!
खिल जाता है गुलाबों की तरह चेहरा
जब ख्यालों में आकर मिलते हैं वो
दिल में गर उनसे सच्ची चाहत है यारा,
इन नजरों को खूबियां ही नजर आती हैं.