rakshaBandhan shayari status greetings SMS is rakshabhandan festival hamari taraf se aap sab ke liye jinhe is rakshabhandan apni behan ya bhai ke liye kuch unique aur mazedaar status aur shayaris ki talash hai.
And we are wishing you a very happy rakshabandhan and we hope that the bonding between every brother and sister becomes more stronger and happier 🙏.
rakshabandhan ki shayari hindi me
वैलेनटाइन पर गरलफ़्रेंड न हो चलता है।
पर रक्षाबंधन पर बहन ना हो तो रुला देता है।
मेरे भाई जैसा ना हैं ना होगा कोई दूजा,
मैं आरती उतार के करू तेरी पूजा.
मन करे है भैया मैं उड़ के पास तेरे आ जाऊ
लेकर बलैया मैं तुझपे वारि वारि जाऊं.
Uska Husn gya mera kaleja cheer,
Nayano Se barbas Chhuta ek Teer
Wo Muskurai – Nazdeek ayi,
Boli, Rakhi Bandhwa le Na mere veer.
Happy rakshabandhan hindi sms
खुश किस्मत होती है वो बहन,
जिसके सर पर भाई का हाथ होता है..
हर परेशानी में उसके साथ होता है..
लडना झगडना फिर प्यार से मनाना,
यही तो इस रिश्ते का असली स्वाद होता है।
ये लम्हा बहोत ही ख़ास हैं,
भाई का हाथ और बहन का साथ है,
अरे बहना तेरे लिए आज मेरे पास कुछ ख़ास हैं
में ना रहा फिर भी मेरा साया हरदम तेरे साथ है।
For kanjoos brother ! rakshabandhan SMS jokes
Kaamyabi tumhare kadam chume,
Khusiya Tumhare Charo or rahe,
Par bhagwan se itni prarthana karne ke liye
Tum mujhe kuch toh commission do..!
To my extremely lovable ( and kanjus) brother…
Just kidding as always !
सात रंगों से भी सुंदर, मेरी प्यारी बहना
चांद तारो से भी अनमोल है- मेरी बहना।
स्वर्ग से उतरी कोई अपसरा सी लगती है
इस दुनिया की सबसे न्यारी है मेरी बहना।
Apne Dil ki bat dil me mat rakhna
Jo pasnd ho use I love you kehna
Agar naraz ho jaye to khabrana mat
Rakhi nikalna or kehna pyari behna roj milti rehna.🤣🤣
दुनियां में सब से अलग हैं भैया मेरा
और सबसे प्यारा है भैया मेरा
औरो को चाहिए होगा हीरो का खज़ाना
पर मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं मेरा भैया .
जब भगवान ने दुनिया बनाया होगा
एक बात से वो जरूर घबराया होगा
कैसे रखूँगा ख्याल इतनी बहनों का,
तब उस ने सब के लिए एक एक भाई बनाया होगा.
shayari on rakshabandhan hindi me
रक्षाबंधन के दिन की कुछ अलग सी बात है
भाई बहन के लिए यह पवित्र जज़्बात है
भाईयो की कलाई पर राखी बांधती है बहना
स्नेह का यह रिश्ता, कितना प्यारा सा है ना
रक्षा का हर वचन – हर हाल में निभाना है
पुकारे जब भी बहन तो जरूर दौड़ चले आना है
हर सावन के महीने में राखी का ये त्यौहार आता है
सबके लिए जो कि ढ़ेर सारी खुशियाँ लाता है
रक्षाबंधन के त्योहार की कुछ अलग ही बात है
भाई बहन के लिए पावन प्रेम की हार्दिक सौगात है।
बहन को भाइ का साथ मुबारक़
भाइ को बहना का हर प्यार मुबारक
रहे ये सुख हमेशा आपकी जिंदगी में
हर भाई और बहन को ये पावन पर्व मुबारक़.
तुम्हारे चेहरे पर हरदम चाँद सा नूर हो,
सदा हर गम – हर मुश्किले तुमसे दूर हो,
कामयाबी सदा तुम्हारे कदम चूमति रहे।
जीवन में कोई भाई बहन – ना कभी एक दूसरे से दूर हो.
हर बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार,
नहीं मांगती कोई बड़े उपहार,
रिश्ता बना रहे सदियों तक,
मिले मेरे भाई को खुशियां बेसुमार।
दिल से जान की तरह होती हैं
बहन को भाई की बहोत परवाह होती हैं
तोहफा को जोड़ दिया राखी से दुनिया ने
सच तो ये है कि – बहन को बस भाई के प्यार की चाह होती हैं !
We wish you a all a very happy Rakshabandhan and hope the happiness and prosperity in your lifes be always glowing and growing.
Wish you all a very happy Rakshabandhan