Category: Maa shayari

MAA SHAYARI

Maa Shayari in Hindi : दोस्तों maa shayari आज हमने माँ लिखी शायरी आप सबके लिए लाए है, हमने मां पर शायरी के जरिए ज़िन्दगी में उनकी अहमियत के बारे में बताने कोशिश मात्र की है। हमारा इस दुनिया में आना ये ज़िन्दगी मिलना सब मा को बदौलत है।

और मा ही हमें सबसे पहला शब्द सिखाती है वह हमें जीवन जीने के तरीके बताती है मा के बिना जीवन- जीवन सा नहीं होता मां के बिना इस दुनिया की कल्पना करना भी अपराध लगता है।

हमारे जीवन में मां के इतने उपकार है कि अगर हम पूरी ज़िन्दगी भी उनकी देख रेख में करें तो भी कम ही लगता है. हम बिन बात पर नाराज़ हो जाते है लेकिन मां हमसे कभी भी नाराज़ नहीं होती।

मां जैसी मोहब्बत करने वाला कोई नहीं सिर्फ मा ही होती है इसलिए जितना समय मां के साथ बिता सको उतना वक़्त मां के साथ ही बैठा करो। हर साल Mother’s Day 10th May को मनाया जाता है, पर हमारा मानना है कि mother’s day तो हर दिन हर समय हर पल होता है , हम ही अपने समय में मस्कूल रहते है।

मा का जीवन एक संघर्ष रहता है कभी समाज से लड़ना कभी अपने बच्चो के लिए लड़ना ।
कभी कठिन परिस्थिति में परिवार के लिए लड़ना और ना जाने क्या क्या।
हम अपनी मा की अहमियत जीवन भर समझ नहीं पाते और खुद की खुशी में हमेशा खुश रहते।
फिर 10 may mothers day की तारीख को एक दिन के लिए मा याद आती है और ये प्यार सिर्फ फेसबुक और व्हाट्सऐप के पोस्ट और स्टेटस पे खत्म हो जाता है।