LOVE SHAYARI, पूछ लिया करो हाल हमारा कुछ हक दिए नहीं जाते…
Collection of love shayari and romantic shayari for beautiful love couples to express their love for their girlfriend and boyfriend.
Love shayari in hindi
तुम गर चाहो – तो पूछ लिया करो हाल हमारा,
कुछ हक़ दिए ही नही जाते खुद ले लिए जाते हैं।
मैंने तो उस शहर में किया इंतज़ार तेरा,
जहाँ मोहब्बत का कभी भी रिवाज़ ही न था!
ख़त्म कर दीया था जिंदगी की सारी खुशियाँ तुम पर
फुरसत मिले तो सोचना की हम दोनों में मोहब्बत किसने की थी !!
दूर💔 जाने से पहले नस – नस मेरा निचोड़ लेना,
कतरे-कतरे मे गर तू न मिले तो – बेशक़ मुझे भुला देना!
कर लो तकरार मुझसे जब तक की जिन्दा हूँ ,
फिर ना कहना,
चला गया पागल – दिल💓मे यादे छोड़ कर
दर्द-ए-दिल💔 खुल के आज बयां कर दू सबको
जी💓 चाहता है ऐसा लिखूं की रुला😫 दू सबको
हर गलती सिर्फ माफी माफ़ से ही माफ़ नहीं हो जाती,
कुछ गलतियों के लिये तड़पना भी जरूरी होता है ।
मोहब्बत कमजोर दिल से कर नही सकते।
ज़हर दुश्मन को भी हम दे नही सकते,
दिल में बसी है उल्फत जिस मोहब्बत की!
उस के बिना हम जी नही सकते,
सुबह का हर पल प्यारी ज़िंदगी दे आपको,
दिन का हर लम्हा बेइंतहा खुशी दे आपको,
जहा गम की हवा छू कर कभी भी न गुज़रे,
खुदा वो जन्नत का खूबसूरत ज़मीन दे आपको,
इस कदर हम किसी की मोहब्बत में खो गए हैं,
एक नज़र देखा और बस उन्हीं के हम हो गए.
आँख खुली तो अँधेरे में देखा एक सपना।
आँख बंद की और उन्हीं सपनो में फिर सो गए!
छोटे से दिल में गम इतना है,
जिन्दगी में मिले जख्म बहुत हैं,
मार ही डालती कब की ये दुनियाँ मुझे,
मेरे दोस्तों की दुआओं में दम बहुत है!
नजर मिला कर मुझसे चुरा मत लेना,
दोस्त बनाकर दुश्मन ना बना लेना,
माना की बहोत दूर है आपसे,
इसी का बहाना कर कही भुला मत देना!