love shayari Hindi an unimaginable Love journey through words.
|| Love Shayari in hindi romantic Shayari
तु बना के ताबीज अपने हाथों में बाँध ले मुझे,
हर बला से मैं तुझे महफूज रखता रहूंगा।
कभी-कभी ऐसा भी होता है सकून के लिए
किसी दवा की नहीं बल्किकिसी के
लफ़्ज़ों की ज़रूरत होती है!
ज़रा सी बात पर अब तुम भी तकरार कर रहे हो।
लगता है तुम बिना जाने ही मुझसे प्यार कर रहे हो।
चाहत फासले की और हम, हम-सफ़र बन कर आ गए
जब-जब दूरियां चाही हमने , पहले से ज्यादा करीब आ गए।
आज रूठी है कल मान जाएगी ,
ज़िन्दगी है सनम थोड़ी है।
तुम अपनी जुल्फों को इस कदर से उलझा दो,
सुलझाऊँ मैं इन्हें की सुबह से और फिर रात बीत जाए।
|| hindi love status ||
कहते है वो, कही मैंने तुम्हे कभी रुला दिया?
मैंने कहा,
मुझे डर है के मेरे आंसुओ में तुम भीग जाओगे।
क्यों चाहते हो शाहब मै तुम्हारे पास आजाऊं।
देखू मुस्कुराऊं – और मुफ्त में ऐसे ही बदनाम हो जाऊं।
पूरा हुजूम तालियाँ बजाये या ना बजाए तो क्या।
बस वो एक शख्स है मुस्कुरा दे तो “काफी” है।
तुम बनारस की घाट हो।
तुम्हें छूने के लिए मुझे गंगा होना ही पड़ेगा।
ना चाँद चाहिए ना कोई फलक चाहिए।
मुझे बस एक तेरी वही झलक चाहिए।
निगाह-ए-इश्क़ का एक अजीब ही शौक देखा,
तुम को ही देखा और बे-पनाह देखा।
|| प्यार वाली लव शायरी ||
ख़्वाहिशें नहीं होतीं है किसी उम्र का मोहताज,
कुछ शौक जीने लगे तो जीने में साँसे भी कम पड़ जाती हैं।
नींद आने की दवाईयां तो जरूर होंगी
और ना आने के लिए एक इश्क़ ही काफी है।
ख़्वाबों में रहना ही अच्छा लगता है,
ख़्वाब पूरे हो जाए बस यही दुआ है!
काफी दिन बाद आया हूं तेरी राहों में।
यकीन ना हो तो तरसती बाहों से पूछ लो,
Fikar bata rahi he mohbbat Zinda he
Faslo se keh do guroor na kare.
Bahut siddat se intazar he us saval ka
Jiske jawaab me wo or me kahee qabool he..
|| Hindi Shayari ||
Brosha par hi tiki h jindgi
Varna kyun khte h fir milage?
हैराँ हुए न थे जो इतने करीब से देख कर भी।
तस्वीर हो गए आज वो मेरी तस्वीर देख कर।
बस इतना सकून काफी है, जिंदगी में साहब ।
फासलों में रह कर भी, तू दिल💗 के बहोत करीब हो।
bus itna Sakun kafi hai, Zindagi mai Sahab.
Fashlo me rah kar bhi, Tu dil❤ ke bhaut kareeb ho.