Top लव शायरी हिन्दी में- luv shayri hindi

quote

Last modified date

Love shayari - hindi love shayari - best hindi love shayari - shayari on love

अबकी जो दिखाओ तो चला भी देना।
आँखे तुम्हारी कोई देसी कट्टे से कम थोड़े है।

हर बार तुम्हारी बातों में – मैं आ जाऊं,
अब ये तो मैंने कसम कोई नही खाई।

नफरत का धरना तुम जबतक मन करे जारी रखो,
मैं अपने प्यार का इस्तीफा तो जिंदगी भर नहीं देने वाला।

आप।
आप और सिर्फ आप।
लो ख़त्म हुइ मोहब्बत की मेरी दास्तान।

लिखूंगा कभी फुरसत में तुम्हे।
अभी तो मेरी हाल बेहाल है बस तुझे देखने के लिए।

सच्चा मोहब्बत किसी वादों से नही।
बस परवाह से जाहिर होती हैं।

अब उधार रहने दो – एक मुलाकात मेरी।
सूना है उधार देने वाले को लोग भुला नही पाते।

Love shayari in hindi

धीरे से उनका कहना भी गज़ब था ।
कान ने कुछ सुना नहीं और मेरे दिल ने सब कुछ समझ लिया।

हजारों लोग से बात नहीं करनी मुझे।
तुम से हजारो बात करनी हैं अब मुझे।

तेरे होने से ही जिंदगी मुझे पसंद है।
तु ना हो- तो हर पल अजनबी सी लगती है

एक मोहब्बत भरी नजर के ख़ातिर तेरी।
बार-बार हमने संवारा है खुद को।

हमारा सफर कहाँ तक है हमे पता नही ए-दोस्त।
साथ हो जहाँ तक आप पता है अच्छा ही होगा।

नाम के पीछे मेरे ऐसे जी-जी क्यों लगाते हो,
एक ही शब्द में तुम दूरियां बढ़ा देते हो।

जो भी करना शिद्दत से करना।
प्रेम राधा सा…
और इंतज़ार करना तो मीरा सी।

याद करने से जिसे – होंठों को हँसी छू जाये।
ऐसी ही एक खूब-सूरत सी खयाल हो तुम।

रोज रोज आ जाते हैं वो मेरे दिल को तसल्ली देने,
ख्याल उनका मेरा , किस हद तक ख़याल रखता है।

इश्क़ जबरदस्ती नही चाहिए।
जबरदस्त होना चाहिए।

टूटने से मतलब हमेशा खत्म हो जाने का नहीं होता,
कभी-कभी टूटना, ज़िंदगी का नया आगाज़ होता है।

तमेरी गली से तुम एक गुजरने का वक़्त तय कर लो।
पैर दुख जाते है मेरा दरवाजे पर खड़े-खड़े।

शाम की लाली रात का काजल सुबह की तक़दीर हो तुम,
हो चलता फिरता ताजमहल सांसे लेता कश्मीर हो तुम।

तेरे वजूद में कुछ है जो इस जमीं का नहीं..!
तेरे ख्याल की रंगत भी आसमानी है..!

खूबसूरत गजल सा है रंगत आपकी..
आँखो से पढते है तो होंठों से वाह निकलती है।

तेरे दीदार का नशा भी अजीब हैं ..
तु ना दिखे तो दिल तडपता हैं।
और तु दिखे हैं तो नशा और चढता है।

तू देख ले मेरी आँखों से आखे मिलाकर।
किसी और नशे की जरुरत कहा है।

मत पूछो कितनी मोहब्बत है मुझे उनसे !
बारिश की बूँद भी अगर उन्हें छू ले.
तो दिल में आग लगजाती है.

हम-सफ़र हो तो, कोई अपना-सा.
चाँद के साथ चले भी, तो कब तक.

नजर की स्याही से लिखेंगे तुम्हें हजार चिठ्ठियाँ।
तुम दिल के लिफाफे पे चाहत का टिकिट जरूर चिपका देना।

मेरी हर तलाश उन पर आ कर ही ख़त्म होती है…
कोई बताये मुझे क्या इससे ज्यादा कहीं मोहब्बत होती है।