Love ki shayari, jism ki chahato ke hazaro

Gulzar love shayari
love ki shayari in hindi 2020

love ki shayari !!

लौट आये हैं बहुत से लोग चांद से -मट्टी बटोर के,
हमने तो जमींन पर ही अपना सितारा चून लिया है!

कोई पसंद आजाये तो वो प्रेम नही,
सारी उम्र भर वही पसंद रहे तो प्रेम है।

जिस्म की चाहतों के तजुर्बेकार हज़ारों – लाखो में है,
रूह से आशिक़ी का अब मज़ा हमसे पूछिये।

जलती है तू किसी और के लिए – फिर भी बदनाम होती है,
सिगरेट तू कहीं औरत तो नही !

धुंवा बनकर हवाओ में मिल जाओ तुम,
साँस लेकर सीने में उतार लेंगे हम!

raat ki love shayari

only Love shayari 1
love shayari in hindi

लाेग चाहकर भी नही चाहते पड़ना हमारी मुहब्बत मे.
कहते हैं मैं दिल में ही नही रूह मे समा जाता हूँ।

पहनती है वो पैरों में घुंगरू वाले पायल,
और कहती है की हमे शोर पसंद नहीं !

मुस्कुराना मेरा कौन सी बड़ी बात है,
बस उसे याद करना और सोचना ही तो है।

हाय..!
वो मेरी आखरी लफ्ज़ मोहब्बत के,
मत जाओ छोड़ कर अब खुदा के लिए!

तेरी फेंकी हुई पेंसिल मुझे कई हज़ारों की पड़ती थी,
मेरे दोस्त तेरी चीज़े बेचते थे मुझसे !

मेरे होठों पे उंगलियां क्यूं रख दीं तुमने
चुप ही कराना था तो – होंठ पर अपने होंठ रख दिए होते

ghalib ki shayari on love in hindi

Photo ki love shayari
Pyari love ki shayari

सुनो,
मुलाकात तो मुमकिन ही नही अब,
कमसे कम कभी याद तो कर लिया करो!

ऐ इश्क मैंने सुना था की तू अन्धा है,
फ़िर रास्ता मेरे दिल का कैसे खोज लिया तुमने।

पुरानी हो कर भी और खास होती जा रही है,
मुहब्बत है साहब अब बे-हिसाब सी होती जा रही है।

हाथ रख दिल पे मेरे और कसम खा के बता,
क्या मेरे तरह तुझे चाहने वाला कोई और भी है ?

सारे जज़्बातों के बाँध टूट गए,
उसने बस ये कहा – इजाज़त है !

कौन शरमा रहा है आज – यूँ हमें फ़ुर्सत में याद कर के,
हिचकियाँ आना’ तो चाह रही हैं, पर “हिच-किचा” सी रही है!

love ki shayari photo

Love shayari ki photo
pyaar ishq wali shayari

तू ही सुबह – तू ही शाम – तू दिन – तू रात है,
मुझे जमाना नहीं चाहिए अगर तू साथ है।

ना जाने कितने रिश्ते होते हैं।
जो बिना सात फेरों के भी सातो जन्म के लिए होते हैं।

खोने का गर खौफ है तुम्हे तो,
दिल के हर धड़कन में बसा लो मुझको।

मोहब्बत तो छोटी सी बात है –
मेरी तो जान बसती है आप मे !

प्यार क्या है,
अपने आप को भूल कर किसी और में खो जाना।
बस यही प्यार है।

एक महबूब लापरवाह – एक मोहब्बत बे-पनाह,
दोनो ही काफी है जिंदगी जीने के लिए!

beautiful love shayari for love couples
Shayari love ki
Pyaar ki shayari

सोच भी मेरी – किताबें मेरी और पन्ने भी मेरी,
फिर’ जो लिखा मैंने वो खयाल क्यों तेरे हैं।

सफ़र तेरे साथ बहोत छोटा ही था – मगर,
यादगार हो गए हो तुम उम्रभर के लिए!

सोचा आज तेरे अलावा कुछ और सोचूँ,
अभी तक इसी सोच में हूँ की और क्या – क्या सोचूँ!

बार – बार जुल्फों को कानों से हटा रहे हैं वो,
लाए हैं हम उनके लिए झुमके और सबको बता रहे हैं वो!

अदावत तो है अपनी नफरतों के रहनुमाओं से,
जो दिल में दे जगह उससे भला न क्यूँ हम सुलह कर लें!

हजारों ने दिल हारे हैं तेरी सूरत देखकर,
कौन कहता है तस्वीरें कभी जुआ नहीं खेलती!

Tabahi love ki shayari hindi with photo
Love ki shayari
pyaar wali shayari ki photo

मुझे अपनी तबाही भी मंजूर है,
उनका उतरा हुआ चेहरा मुझसे नही देखा जाता।

तुम सिर्फ मेरे हो,
अब इसे प्यार समझो – या फिर कोई कब्ज़ा!

मैं सम्भाल लूंगा तुम्हें,
बस तुम मेरा दिल सम्भाले रहना…

वादा वो कर गए थे कि आयेंगे ख्वाब में,
मारे खुशी के- नींद ना आई पूरी रात!

प्यार की बेहरतीन शायरी

lovestatus for love couples

Love sms in hindi

romantic shayari in hindi with photo

Leave a Reply