Best rose day shayari in hindi 2021- Happy Rose day

Rose day shayari in hindi – ROSE DAY🌹 वैसे तो कुछ खास नहीं पर प्यार करने वालों के लिए बहुत खास दिन है क्योंकि यह पहला दिन है वैलेंटाइंस डे (valentine’s day) के हफ्ते का ।

Rose day 7th February (फरवरी) को हर साल मनाया जाता है। यह दिन प्यार करने वालों के लिए बहुत खुशी और उत्साह का दिन होता है। इस दिन आमतौर पर प्यार करने वाले आपस में एक दूसरे को गुलाब देकर प्यार का इजहार करते हैं और शायद इसीलिए इसे rose day के नाम से जाना जाता है।

Rose day shayari in hindi for lovecouples

Rose day 2021 status sms and quotes
Very happy Rose day to all the lovers

वैसे तो गुलाब के कई रंग आते हैं और हर एक रंग की एक अलग परिभाषा है जैसे लाल गुलाब प्यार का प्रतीक है और यह प्यार करने वाले एक दूसरे को देते हैं, मेरे ख्याल से सबसे अहम गुलाब होता है पीला गुलाब क्योंकि इसे दोस्ती का प्रतीक माना जाता है और यह एक दूसरे को फ्रेंडशिप (friendship )की डोर में बांधता है और यह वो लड़के लड़कियां एक दूसरे को देते हैं जो आपस में गहरे दोस्त होते हैं और वैसे भी कई लाल गुलाब की शुरुआत यानी प्यार की शुरुआत पीले गुलाब से ही होती है।

Happy Rose day- valentine’s special

वैसे तो बहुत से तरीके हैं गुलाब देने के आप चाहे तो एक गुलाब जब पूरा गुलाब का गुलदस्ता कुछ choclates के साथ किसी को दे सकते हैं और अगर उसमें एक ग्रीटिंग कार्ड हो जिसमें हमारी शायरियां (loveshabd.com) लिखी हो तो क्या बात है।

इसीलिए हमने rose day shayari in hindi language for girlfriend, boyfriend, lover, wife or spouse and friends के लिए तैयार किया है।
एक बार फिर से हमारी तरफ से आप सभी को हैप्पी रोज डे आप सभी के लिए वैलेंटाइंस डे का यह हफ्ता और रोज डे का यह पहला दिन बहुत-बहुत मुबारक हो।

Shayari on rose
rose day special shayari in hindi 2021

हैप्पी रोज डे 🌹🌹 2021

गुलाब की पंखुड़ियों जैसे तुम्हारे होठ है
तुम्हारे हुस्न पे सब मदहोश है,
तुम्हारे साथ सब love
तुम्हारे बिना सब hate है।

Happy Rose 🌹 day

हमारा महखाना शराब से नहीं बल्कि,
तुम्हारे गजरे की खुस्बुओ से महकता है,

तुम्हारा साथ मेरे साथ रोज हो,
हर रात हमारे बिस्तर पर महकते rose hi rose हो।

Rose day shayari images
Happy Rose day shayari in hindi text

फूलो सा चेहरा तेरा,
गुलाब से गुलाबी तेरे होठ,
हर आशिक़ तेरा नाम सुनकर ही
हो जाता है मदहोश ।

Happy Rose day 2021

हैप्पी रोज डे स्टेटस quotes
हैप्पी रोज डे शायरी 2021

Rose day shayari images in hindi

तु मेरी ज़िन्दगी के बागो का गुलाब है,
में तुझे क्या गुलाब दूं,
मुझे प्यार जताना आता नहीं,
तु कहें तो हथेली पे ये दिल निकाल दूं।

गुलाब लाया हूं, तुझे propose करने को,
तु हां कहेंगी तो तू मेरी, और ना करेगी तो
हम ज़िन्दगी भर के लिए तेरे है ही 🌹🌹

दर्द भरा गुलाब शायरी हिंदी में

तुझे खुश करने को ,
गुलाब का कत्ल कर आएं हम,
तुझसे प्यार करना ,क्या कम गुनाह था,
जो एक और गुनाह कर आएं हम।

मेहबूब को मेहबूब ना मिला
प्यार को प्यार ना मिला,
मेरे हाथो में पड़े इस गुलाब को
इसका सच्चा हकदार ना मिला।

Valentine's day status for girlfriend
rose day images hindi shayari for boyfriend/girlfriend

Hindi shayari on rose day

प्यार कि सुरुवात rose से होती है,
मेरे रोज की सुरवात तुमसे होती है,
ख्वाब हक़ीक़त सी लगती है,
जब मेरी बाहों में तुम होती हो।

गुलाब की गुलाबी तुमसे है,
चांद को चांदनी तुमसे है,
वफा की वफाई तुमसे है,
मेरा हर valentine’s day
सुरु तुमसे और खत्म तुमसे है।


आसा करते है आपको रोज डे पर हमारा ये पोस्ट ज़रूर पसंद आया होगा ऐसे ही happy Rose day के पोस्ट हम लाते रहेंगे। अगर आपको रोज डे ( rose day) पर ये पोस्ट पसंद आया हो तो इसे फेसबुक और whatsapp पर अपने दोस्तो के साथ ज़रूर शेयर करे।

Leave a Reply