Eid ul fitr 2020
Happy Eid-ul-Fitr 2020 (Eid Mubarak) Wishes, Shayari, SMS, Messages, Status: सब परिवार और मित्र इस खास दिन को मिलकर जश्न मनाते हैं। लेकिन आप अपनो से दूर हैं तो मैसेज और स्टेटस sms के जरिए उन्हें wish कर सकते हैं।
Eid ul fitr 2020 Status whatsapp wishes and Hindi English Sms ,quotes:
रमजान के पाक महीने का जाने का समय ईद के त्योहार के साथ होता है। इस बड़े मौके पर सब भाई एक दूसरे के गले लगकर खुशियां मनाते है और बधाईयां भी देते है। ईद इस्लाम धर्म के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से है। यह लोगों के बीच प्यार स्नेह और भाईचारे का प्रतीक समझा जाता है, और साथ ही बच्चे बड़ों से ईदी पाने के लिए इस त्योहार का उत्सुकता से रह निहारते हैं।
वैसे तो ईद-उल-फितर के खास मौके पर सबको मिलकर गले लगकर प्यार दिया ही जाता है ,लेकिन इससे पहले आप सोशल मीडिया message, images, Eid wishes and Quotes और शायरी के जरिए अपने चाहने वालों तक ईद मुबारक का संदेश (Happy Eid-Ul-Fitr) भेज सकते हैं। ईद के त्योहार की शाम बेहद करीब है लेकिन अगर अब भी आपको अपनों को किसी वजह से अपना wish नहीं दे पाए हैं तो इसे कहने में इन बधाई wishes का इस्तेमाल ज़रूर करे।
Happy Eid-ul-Fitr 2020(Eid Mubarak 2020) Wishes
Eid-Ul-Fitr Shayari In Hindi
देखा ईद का चाँद तो,
मांगी रब से ये दुआ ,
मुझको देदे तेरा साथ ईद का तोहफा समझ कर।
ईद मुबारक।
दिए जलते और जगमगाते रहें,
हम आपको इसी तरह याद आते रहें,
जब तक जिंदगी है ये दुआ है हमारी,
आप ईद के चाँद की तरह जगमगाते रहें।
आप को ईद मुबारक।
Eid Mubarak Shayari In Hindi
ज़िन्दगी का हर पल खुशियों से कम ना हो,
आपका हर दिन ईद के दिन से कम ना हो,
ईद मुबारक।
Eid al Fitr Mubarak Shayari in Hindi
हर पल अल्लाह को याद हो तुम,
हर लम्हा अल्लाह की पनाह में हो तुम,
हर वक्त अल्लाह के अमान में हो तुम,
क्योंकि मेरी दुआओं में हो तुम।
ईद मुबारक।
Eid Mubarak Shayari Hindi Mai
यह दुआ मांगते हैं हम ईद के दिन,
बाकी न रहे आपका कोई गम ईद के दिन,
आपके आंगन में उतरे हर रोज खुशियों का चांद,
और बेहतर है फूलों का चमन ईद के दिन।
आप सभी को ईद मुबारक।
Eid Mubarak 2 Line Shayari
महक उठी है फिज़ा पैरहन की ख़ुशबू से,
चमन दिलों का खिलाने ईद आयी है।
Eid Shayari In Hindi
यूँ तो इबादत बहुत की तुमने,
रोजे में खुदा से मोहब्बत की तुमने,
चलो अब वक्त आया है इबादत का सिला पाएं,
मुबारक हो चाँद तुमको, चलो ईद का जश्न मनाएं।
Eid Ki Shayari
ईद का दिन है और हम तुमसे दूर बैठे है,
सितारों तुम क्यों खामोश हो,
हम तो मजबूर बैठे है।
Eid Mubarak In Hindi
जन्नत से नजराना भेजा गया है
खुशियों का खजाना भेजा गया है,
कुबूल फरमाए दिल की दुआ गया है,
ईद मुबारक का फरमान भेजा गया है।
Eid Mubarak Sher O Shayari
नजर का चैन दिल का सुरूर होते हैं,
कुछ ऐसे लोग इस जहाँ में जरूर होते है,
सदा चमकता रहे ईद का त्यौहार आपका,
करीब रह के भी कुछ लोग दिल से दूर होते हैं।
Eid Mubarak Shayari In Hindi Font
ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियाँ,
ईद मिटा देती है इन्सानो में दूरियां,
ईद है खुदा का एक नायाब तोहफा,
इसी लिए कहते हैं सब ईद मुबारक।।।।।।।।।।।।।।।।
Eid Mubarak Shayari Advance
इससे पहले की चाँद रात की शाम हो जाए,
मुबारक बाद का सिलसिला आम हो जाए,
भीड़ में शामिल हमारा नाम हो जाए,
क्यों ना उससे पहले एक सलाम हो जाए .
Eid Mubarak Shayari Image Hindi
मुबारक़ नाम है तेरा
मुबारक-ए-ईद हो तुझको,
जिसे तू देखना चाहे,
उसी की दीद हो तुझको।
Shayari for Eid Mubarak In Hindi
ईद आई तुम न आए, क्या मजा है ईद का,
ईद ही तो नाम है, इक दुसरे की दीद का।
Shayari on Eid Mubarak In Hindi
ईद का त्यौहार आया है,
खुशियाँ अपने संग लाया है,
खुदा ने दुनिया को महकाया है,
देखो फिर से आज ईद का त्यौहार आया है,
आप सभी को दिल से ईद मुबारक।
Eidi Shayari
क़ुबूल फरमाए ये दोस्ती का नजराना होगा
ईदी चाहिए तो घर जरूर आना होगा
Eid Mubarak Shayari Friend, Dost, Dosti
बादल से बादल मिलते है तो बारिश होती है,
दोस्त से दोस्त मिलते है तो ईद होती है।
ईद मुबारक मेरे दोस्त।
Best Eid Mubarak Shayari In Hindi
कोई इतना चाहे तुम्हें तो बताना,
कोई तुम्हारी फ़िक्र करे तो बताना,
ईद मुबारक को हर कोई कह लेगा,
कोई हमारे अंदाज में कह दे तो बताना।
Heart Touching Eid Mubarak Shayari In Hindi
हम कुछ नए अंदाज में मनाते हैं ईद,
अपनी खुशियां भूलकर सब दर्द लेते है खरीद।
Eid Mubarak Baad Shayari
सोचा किसी अपने से बात कर लूं
अपने किसी ख़ास को याद कर लूं
किया जो फैसला ईद मुबारक कहने का,
दिल ने कहा क्यों ना आपसे शुरूआत कर लूं
Eid Mubarak Couple Shayari
ए चाँद तू उनको मेरा पैगाम कह देना,
ख़ुशी का दिन और हंसी की शाम कह देना,
जब वो देखे तुझे बाहर आकर,
उनको मेरी तरफ़ से ईद-ए-मुबारक कह देना।
Eid Poetry In Hindi
अल्लाह की रहमत छायी है,
खुशियाँ क्या क्या रंग लायी है,
देखो फिर से आज वही ईद आयी है।
Chand Raat Mubarak Shayari
समंदर को उसका किनारा मुबारक
चाँद को सितारा मुबारक
फूलों को उनकी खुशबू मुबारक
दिल को दिलदार मुबारक
आपको और आपके परिवार को ईद मुबारक।
Eid Ka Chand Mubarak Shayari
रात को नया चाँद मुबारक, चाँद को चांदनी मुबारक
फलक को सितारे मुबारक, सितारों को बुलंदी मुबारक,
और आपको ईद मुबारक।
रमजान ईद मुबारक शायरी
सदा हँसते रहो जैसे हँसते है फूल,
दुनिया के सारे गम को जाओ तुम भूल,
चारों तरफ़ फैलाओं खुशियों का गीत,
आज ईद मुबारक़ हो जैसे सुहाने संगीत।
Eid Mubarak Shayari for GF
तेरी ख्वाहिश बस तेरी उम्मीद करता है कोई,
देख कर तुझे ईद मनाता है कोई ।
Eid Mubarak Hindi Shayari
आज के दिन क्या घटा छायी है,
चारों और खुशियों की फिजा छायी है,
हर कोई कर रहा है सजदा खुदा को,
तुम भी कर लो बंदगी आज ईद आयी है।
Latest Eid Mubarak Wishes Shayari
मौसम मस्त है,
माहौल जबरदस्त है,
ईद की तैयारियों में सब व्यस्त है,
सोचा था कॉल कर दूँ पर इस रूट की सभी लाइनें व्यस्त है।
तहे दिल से ईद मुबारक हो
अल्लाह की करते हैं तहे दिल से इबादत,
दोस्त हो या दुश्मन रखे सब को आज सलामत,
कुबूल फरमाए ये शायरी का नजराना,
ईदी चाहिए ईद की तो घर जरूर आना।
चाँद से रोशन हो रमजान तुम्हारा
इबादत से भरा हो रोज़ा तुम्हारा
हर रोज़ा और नमाज़ कबूल हो तुम्हारी
यही अल्लाह से है, दुआ हमारी
हम आप की याद में उदास हैं
बस आप से मिलने की ही आस हैं
चाहे पास कितने ही क्यों न हो
मेरे लिए तो आप ही सब से ख़ास हैं
आपको ईद मुबारक!
ए चाँद, तू उनको मेरा पैगाम कह देना
ख़ुशी का दिन और हंसी की शाम देना
जब वो देखे तुझे बाहर आकर
मेरे तरफ से ईद मुबारक कह देना
ये दुआ मांगते है हम ईद के दिन
बाकी न रहे आपका कोई ग़म ईद के दिन
आपके आँगन में उतरे हर रोज़ खुशियों भरा चाँद
और महकता रहे फूलों का चमन ईद के दिन
आप सभी को ईद मुबारक।
नज़र का चैन दिल का सरूर होते हैं
कुछ ऐसे लोग जहाँ में जरूर होते हैं
सदा चमकता रहे ये ईद का तयौहार
करीब रह के भी हम से जो दूर होते हैं
आज ईद आई है सब लोग कहते है,
तुम जो आ जाओ तो मुझे यकीन हो जाय ।
Eid ul fitr wishes status 2020
ईद मुबारक
ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां;
ईद मिटा देती है इंसान में दूरियां;
ईद है ख़ुदा का एक नायाब तोहफा,
और हम भी कहते हैं आपको “ईद मुबारक”
चुपके से चाँद की रौशनी छू जाये आपको
धीरे से ये हवा कुछ कह जाये आपको
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से
हम दुआ करते हैं वो मिल जाये आपको
आप को ईद मुबारक….!
खुशियों की शाम और यादों का ये समान,
अपनी पलकों पे हरगिज़ सितारे ना लायें गे,
रखना संभाल कर चाँद खुशिया मेरे लिए
मैं लौट आऊंगा तो ईद मनाएंगे
अल्लाह की करते हैं तहे दिल इबादत
दुश्मन हो या दोस्त रखे सभी को सलामत
सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल, दुनिया के सारे गम तुम्हें जाए भूल,
चारों तरफ फैलाओ खुशियों के गीत, ऐसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद.
तुम्हारी दीदार् से मसरूफ मेरी ईद है जानम,
जरा एक बार नकाबे रूख फेर देना ताकि मुझे मेरी ई-दी मिल जाए
कोई इतना चाहे हमे तो बताना कोई तुम्हारी फ़िक्र करे तो बताना ईद मुबारक हर कोई कह देता है कोई हमारे अंदाज़ में कहे तो बताना.
Eid Mubarak shayari wishes
ऐ रूठे हुवे दोस्त मुझे इतना बता दे,
क्या मुझ से गले मिलने का अब मन नहीं होता,
बच्चों की तरह दौड़ के आ सीने से लग जा,
ये ईद का दिन है कोई दुश्मन नहीं होता.
आप सभी को ईद के इस त्यौहार की बहुत बहुत मुबारकबाद।
अल्लाह आपकी सभी शुभकामनाये पूरी करे और आपका जीवन खुशियो से भर दे। ईद मुबारक। happy eid .
हवा को खुशबू मुबारक,
फ़िज़ा को मौसम मुबारक,
दिलों को प्यार मुबारक,
आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक।
हर आँखो को चाँद की दीदार मुबारक,
मुबारक हो मेरे भाई मुबारक को, ईद मुबारक,
Story on importance of roza click to read
हम आप की याद में उदास हैं
बस आप से मिलने की आस हैं
चाहे पास कितने ही क्यों न हो
मेरे लिए तो आप ही सब से ख़ास हैं
आपको ईद मुबारक
मौसम बहोत मस्त हो,
माहौल एकदम जबर्दस्त हो,
अभी आपको ईद मुबारक बोल दूँ,
क्या पता बाद में सारी लाईने व्यस्त हो!
ईद मुबारक आपको।
मौका हैं खास कह दे दिलो के जज़्बात,
गीले शिकवे भुलाकर कह दे सभी को ईद मुबारक
नज़र का चैन दिल का सरूर होते हैं
कुछ ऐसे लोग जहाँ में जरूर होते हैं
सदा चमकता रहे ये ईद का तयौहार
करीब रह के भी हम से जो दूर होते हैं
लेकर आये हैं नया नजराना, कहने को दिल का नया फ़साना।
मुबारक हो तुमको ये ईद हमारी, न रहे कोई मुश्किल फरमाना।
आप को ईद मुबारक
ईद का दिन है आज गले तो मिल ले ज़ालिम,
रस्म-ए-दुनिया भी है मौक़ा भी है दस्तूर भी है,
ए चाँद, तू आज उनको मेरा पैगाम कह देना
ख़ुशी का दिन और हंसीन शाम कह देना
जब वो देखे तुझे बाहर आकर
उनको मेरी तरफ से ईद मुबारक की साम कह देना।
जन्नत से नजराना आया हैं ,
खुशियों का खजाना आया हैं
कुबूल हो ख्वाहिश दिल की दुआ हैं
ईद मुबारक का फरमान आया हैं ||
रात को नया चाँद मुबारक
चाँद को चांदनी रात मुबारक
फलक को सितारे मुबारक
सितारों को ईद की बुलंदी मुबारक
और आप सब को हमारी तरफ से
ईद मुबारक हो
ईद की बधाई सन्देश
आपकी जिन्दगी का पल खुशियों से कम न हो
आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो
जिसमें कोई दुख और कोई गम न हो
चाँद में अगर नूर ना होता
तन्हा दिल यूँ मजबूर ना होता
मैं आपको “ईद मुबारक” कहने जरूर आता
अगर घर इतना दूर ना होता
ईद मुबारक!
सूरज की किरणें तारों की बहार
चाँद की चाँदनी अपनों का प्यार
हर घड़ी हो ख़ुशहाल
मुबारक हो आपको ईद का त्योंहार
ईद मुबारक!
महक उठी है फ़ज़ा पैरहन की ख़ुशबू से
चमन दिलों का खिलाने को ईद आई है
आगाज़ ईद है अंजाम ईद है
सचाई पे चलो तो हर गाम ईद है
जिसने भी रोजे रखे उन सब के वास्ते————————
अल्लाह,खुदा की तरफ़ से इनाम ईद है
आप सभी को ईद मुबारक
Eid ul fitr Mubarak Sms In Hindi
Na Hath Diya ,Na Gale Mile , Na Baat hui,
Ab Tum Hi Btaao Aey Sajan
Ye Kayamat Hui Ke Eid Hui
khushiyon Se Bhari Fulon Se Dhaki Khushabu Me Basi
Rangon Se Saji Taaron Me Chhupi
Sapano Me Dhali
Chhupke se chand ki Roshani chhu jaaye aapko
dhire se hawa kuchh kah jaye aapko
dil se jo chahte ho maang lo Allah Khuda se
ham duaa karte hain wo sab mil jaaye aapko
Eid Mubarka Ho
Jo Kho Gaye wo Andheri Raaton Me,
Usi Ko Dhundhne aaye Ki aaj Eid aai hai,
सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल
चारों तरफ फैलाओ खुशियों के गीत
ऐसी ईद मनाओ की सब कुछ जाओ भूल,
आज खुदा की सब पर हो मेहरबानी,
कर दे माफ हम लोगों की सारी ना-फरमानी
ईद के दिन आज आओ मिलकर करें ये वादा
खुदा की राहों पर हम चलेंगे सदा।
ईद मुबारक!
खुदा की रहमत बरसती रहे आप पर
ईद का दिन लाए खुशहाली आप पर
ईद मुबारक
न जुबान से – न दिमाग से…
न निगाहों से – न तोहफा से
आपको ईद-उल-फितर मुबारक हो
डायरेक्ट दिल से,
हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा
मिले हर कदम पर रजा है खुदा
फना हो लब्ज-ए-गम यही है दुआ
बरसती रहे आप पर सदा रहमत-ए-खुदा
ईद मुबारक!
मुबारक नाम है तेरा -मुबारक ईद हो तुझको
जिसे तू देखना चाहे -उसी की दीद हो तुझको
ईद मुबारक
हवा को खुशबू मुबारक
फिज़ा को मौसम मुबारक
दिलों को प्यार मुबारक
आपको हमारी मुबारक़ ईद मुबारक़।
जो खो गया हम से अंधेरी रातों में
उसी को ढूंढने के लिए ईद आई है
ईद मुबारक 2020
आपको ईद के मुबारकबाद मौके पर
तमाम खुशियां अता फरमाए
और आपकी इबादत कुबूल करे
हैप्पी ईद! (Happy Eid)
ज़िंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो
आपका हर दिन ईद से कम न हो
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो
जिसमें कोई दुख और गम न हो
आपको और आपके परिवार को ईद मुबारक
दीए जलते और जगमगाते रहें
हम आपको इसी तरह याद आते रहें
जब तक ज़िंदगी है ये दुआ है मेरी
आप ईद के चांद की तरह हरदम जगमगाते रहें
मुबारक हो आपको खुदा की दी हुई यह ज़िंदगी
खुशियों से भरी रहे आपकी सब बंदगी ,
गम का साया कभी आप पर न आ पाए,
दुआ है यह हमारी, आप सदा ऐसे ही मुस्कुराएं
ईद मुबारक!
कोई इतना चाहे तुम्हें तो बताना,
कोई तुम्हारे इतने नाज़ उठाए तो बताना,
ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा तुमसे,
कोई हमारी तरह कह दे तो बताना…
देखा ईद का चांद तो मांगी यह दुआ रब से,
देदे तेरा साथ ईद का तोहफा समझ कर।
ईद मुबारक
देखा हिलाल-ए-ईद तो आया तेरा ख्याल
वो आसमान का चांद है – तू मेरा चांद है
ईद मुबारक!
सर-ए-शब, फलक पे चांद, आलम तन्हाई का,
मौका भी है दस्तूर भी, दीद हो तेरी, तो ईद हो मुबारक ,
पुराने गिले-शिकवे भुला कर
ईद मुबारक कह कर अपने अपनों से गले मिल गए…
मेरी ख़ुशियों से वो रिश्ता है तुम्हारा अब भी,
ईद हो जाए अगर ईद-मुबारक कह दो,
तू न आएगा तो हो जाएंगी ख़ुशियाँ भी खाक,
ईद का चांद भी बेकार सा नागिना होगा,
Eid shayari for lovers,
ईद ख़ुशियों का दिन सही लेकिन
इक उदासी भी साथ लाती है
ज़ख़्म उभरते हैं जाने कब कब के
जाने किस किस की याद आती है
eid shayari for lovers
ईद आई तुम न आए क्या मज़ा है ईद का
ईद ही तो नाम है इक दूसरे की दीद का
ऐ हवा तू ही उसे ईद-मुबारक कहियो
और कहियो कि कोई याद किया करता है
(Eid ul fitr 2020 Sad Shayari)
किसी विसाल की आहट, किसी उम्मीद का दिन
फ़िज़ा में घुलते हुए नग़मा ऐ सईद का दिन
अब इस से बढ़ के मुबारक भी वक़्त क्या होगा
तुम्हारी याद का मौसम है और ईद का दिन
(Eid Sad Shayari)
ईद अब के भी गई यूँही किसी ने न कहा
कि तिरे यार को हम तुझ से मिला देते है
महक उठी है फ़ज़ा पैरहन की ख़ुश्बू से
चमन दिलों का खिलाने को ईद आई है
दिलों में प्यार जगाने को ईद आई है
हसीन सी हँसने हँसाने मुबारक़ ईद आयी है,
तुझ को मेरी न मुझे तेरी ख़बर जाएगी
ईद अब के भी दबे पाँव गुज़र जाएगी
(Eid ul fitr 2020 Sad Shayari)
मेरे यारों को ईद मुबारक हो
ग़म-गुसारो को ईद मुबारक हो
आशिक व माशूक़, रिंदों पर्सा
आज सबको को ईद मुबारक हो
Eid chand shayari
ज़माने भर की रौनक से हमें क्या वास्ता ग़ालिब,
हमारा चाँद दिख जाए हमारी ईद हो जाये !!
माह-ए-नौ देखने तुम छत पे न जाना हरगिज़,
शहर में ईद की तारीख़ बदल जाएगी,
आप इधर आए उधर दीन और ईमान गए
ईद का चाँद नज़र आया तो रमज़ान गए
Eid ul fitr 2020 shayari in hindi,
ईद है क़त्ल मिरा अहल-ए-तमाशा के लिए
सब गले मिलने लगे जब कि वो जल्लाद आया
eid shayari for lovers
वो सुब्ह-ए-ईद का मंज़र तिरे तसव्वुर में,
वो दिल में आ के अदा तेरे मुस्कुराने की,
ईद मुबारक़
बंदगी यह कि जज़्बात-ओ-ख़यालात हों पाक,
फ़र्ज़ इताअत का मोहब्बत से अदा होता है
ईद मुबारक आपको !
मिल के होती थी कभी ईद भी और दीवाली भी,
अब ये हालत है कि डर डर के गले मिलते हैं।