Rula dene wali dard bhari shayari in hindi & dard bhari shayari image
Dard se bhari kuch betarheen dard bhari shayari in hindi jo aapko rula degi aur kisi apne ki yaadon me gum kar degi. Kabhi kabhi hum apni zindagi me itna dard bhare hote hai ki alfaaz nahi milte unhe baya karne ke liye aur isi liye hum aapke liye kuch dard bhari shayari lekar aaye hain. Aasa hai aap sabko pasand aayegi.
|| Hindi dard Shayari || Best dard bhare status ||
पाने की ” कोशिशें ” तुझे बहोत कि मैंने।
तू एक ऐसी ” लकीर ” है जो मेरे हाथ मे नही है।
अंग्रेज़ी के इस “love” के ज़माने में
मेरी “हिंदी” कि “मोहब्बत” को कौन समझेगा…
ये तो अपनी समझ की बात है ” सूरज “
कोई ” कोरा कागज ” समझ लेता है ओर कोई पूरी ” किताब ” नही समझता।
कुछ कहने को आज “बेताब” हैं।
‘ख़ामोसी’ खुद में एक “क़िताब” है।
दिल छोड़ के कुछ और मांग लो हमसे.
हम “टूटी” हुई चीज़ का “तोहफा” में नही देते.
तू भूल ही गई होगी जरूर हमें सायद,
याद रखती तो “सिलसिले” भी रखती..
|| latest dard bhari shayari in hindi for lovers ||
” ख़ुदखुसी ” हमेसा जिस्म ही नही करते।
कुछ “खयाल” समय की “चौखट” पर यूँ ही झूल जाया करते है।
तेरे सिवा कोई मेरे “जज्बात” में नही है।
मेरे “आंखों” में वो नमी है जो “बरसात” में नही है।
ना चाँद; अपना था और ना तू अपना था
काश दिल भी मान लेता – की सब सपना था।
मैं “तन्हाई” पसँद तो नही हूँ – लेक़िन !
बनावटी रिश्तों से मेरा दम घुटता है
उसी का “शहर” , वही “वकील” , वही जज ,
हमें यकीन था हमारा ही क़सूर निकलेगा.
मैंने “औकात” से ज्यादा “मोहब्बत” कर ली।
इसीलिए “बर्दाश्त” से ज़्यादा “दर्द” मिला।
|| painful dard bhari shayari in hindi with photo ||
खत्म हो गया उन लोगो से भी मेरा रिश्ता।
जिनसे मिलकर लगता था ये उम्र भर मेरे साथ रहेंगे।
रूठा हुआ है हम से इस बात पर ज़माना,
शामिल नहीं है हमारी फ़ितरत में सर झुकाना।
अगर कोई आपके रोने से वापस आजाता।
तो वो आपको रोने के लिए छोड़ कर जाता ही नही।
सब कुछ पा लिया चमसे इश्क़ करके।
बस कुछ रह गया तो वो तुम ही थे।
आदत बदल सी गयी अब वक़्त काटने की
हिम्मत नहीं होती किसी से दर्द बांटने की
एतबार तो मुझे मेरे साँसों पर न था।
न जाने कैसे तुझ पर हो गया।
|| hindi dard shayari images ||
अजीब ख़बर है साहेब सुनोगे क्या,
मोहब्बत का हकीम मोहब्बत से मर गया।
तेरे हिस्से मैं जाम सीसे का,
मेरे हिस्से मैं अब जूते है!!
बस एक तुम्हारे दिल को जीत न सके हम
मेरी उम्र बीत गयी, खुद को जुआंरी बनाते – बनाते
ना रूठने का डर और न मनाने की कोसिस
दिल से उतरे हुए लोगो से अब शिकायत कैसी।
ये कसमे और ये वादे अब सच्चे नही लगते
पहले लगते थे अब तुम अच्छे नही लगते
खुसी मिलती उसके आने पर बेसुमार।
पर जब वो जाती है तो दिखता भी है खुमार।
मोहब्बत और मौत की पसंद तो देखिए,
एक को “दिल चाहिए और दूसरे को धड़कन..!
मोहब्बत और मौत की पसंद तो देखिए,
एक को “दिल” चाहिए और दूसरे को “धड़कन” !
तबाह करेगा मुझे एक दिन ये दिल मेरा,
“कमबख्त” इस दिल को “इश्क़” बहुत है उससे !
कुछ इस तरह से चल रही है “मोहब्बत” की बात की,
वो मुझे खास “अंदाज़” से “नजर-अंदाज” करते हैं!
“नजर अंदाज़” मुझे भी करते हैं मेरे चाहने वाले,
सोचते हैं एक बार फिर से “मोहब्बत” न हो जाये।
खास “अंदाज” से “नजरअंदाज” करते हैं मुझे,
और वो “सोचते” रहते हैं की मैं उन्हें “सोचता” ही रहूँ।
मुझे नज़र में रख लो मैं जैसा भी हूँ,
“नजर-अंदाज” करने वाली मुझमे कोई बात तो नही।
|| mazburi dard bhari shayari 2020 ||
कोई राह में मिला तो चल दिए कुछ दूर,
हर “शख़्स” रखता है तमन्ना, पर हर “शख़्स” है मजबूर !!
बहती हुई हवा के साथ बहते चले गए,
सामने आए हर दर्द को सहते चले गए!
ऐ खुदा,
तुझसे एक सवाल है मेरा !
उसके चेहरे क्यूँ नहीं बदलते ??
जो इंसान ”बदल” जाते है!
कौन भूल पाता है जुदाई का वो दिन,
हर शख्स के पास एक “तारीख़” पुरानी होती हैं…!!
मेरी नाराज़गी का कोई वजूद नहीं है किसी के लिए,
मुझ जैसे लोग अक्सर यूँ ही भुला दिए जाते हैं कभी-कभी..!!
सुनो हक़ उतना ही जताइये, जितना जायज़ लगे
रिश्ता फेरों का हो या मोहब्बत का, घुटन न लगे
|| Hindi Sad Shayari || Best Sad Status ||
मत करना इश्क इस कम्बख्त के बहोत झमेले हैं
इश्क करने वाले हसतें तो सबके साथ हैं मगर रोते हमेशा अकेले हैं!
सलीक़ा हो अगर भीगी हुई आँखों को पढ़ने का… तो…
बहते हुए आसूं भी अक्सर बात करते हैं ।।।
दर्द जब होठों से बयां ना कर पाये हम…..
तो कोरे कागज से दोस्ती काम आ गयी..!
कुछ अलग ही करना है तो वफ़ा करो दोस्त,
बेवफाई तो सबने की है मज़बूरी के नाम पर…
हर हाल में हसने का हुनर पास था जिनके।
वो रोने लगे हैं ! – कोई बात तो जरूर है !!
खुली रहने दो आंखे मेरी, कोई जल्दी ना करो जनाजे की
आज की रात रहने दो यारो, उम्मीद ज्यादा है उनके आने की।
|| Hindi dard Shayari || Best dard/sad Status ||
चुभने लगे हैं उन आंखों में भी।
जिनके आंखों के गहराइयों में हम डूब जाया करते थे।
वक़्त लगेगा तुझे अपना बनाने के लिए
ज़ख्म दिए कहाँ हैं तूने अबतक – ये जताने के लिए!
अपनी कहानी एक दिन हम छोड़ जाएंगे
आपके महफ़िल में फिर हम नहीं आएंगे
प्यार दरिया है जिसका कोई “साहिल” नही होता।
हर दिल मोहब्बत के “क़ाबिल” नही होता।
Best facebook & whatsapp statusBest sad whatsapp status facebook post in hindi text
फैसला नही हो सकता आज ऐसा “हालात” है।
तन्हा मैं हूँ – या फिर ये रात तन्हा है।
“ख़ातिर” से या “लिहाज” से मैं मान तो गया,
झूठी क़सम से आपका ईमान तो गया.
बेशक खूबसूरत तो वो आज भी है,
लेकिन चेहरे पर वो मुस्कान नहीं,जो हम लाया करते थे।
तिनका हूँ तो क्या हुआ वजूद है मेरा,
उड़ उड़ के हवा का रुख तो बताता हूँ…
Latest ” Love shayari in hindi ” shayari image sms shayari
ये साल सिर्फ बातों में बीत रहा है दोस्तो।
दुआ करना..अगला साल मुलाकातों में बीते,
कोई भी न था मेरे पास दिलासा देने को…
मैं अपनी ही बाहों पर सिर रख कर रो पड़ा..!!
एक बात बोलूं –
जब लोगों को पता चल जाता है ना
कि हम उनके बिना नहीं रह सकते ।
तो वो इस बात का फ़ायदा उठाने लगते हैं।
खातिर उनके मैंने खुद को बदल लिया इस कदर।
अब उलझनों में खुद से खुद की बाते कह रहा हूँ।
Agar aapko dard bhari shayari in hindi ki shayariya pasand aayi ho to comment kare share kare aur dusro ke dard ko bhi baate.
Humhe Facebook par bhi follow kare https://www.facebook.com/loveshab