dard bhari shayari in hindi for girlfriend…
Dard bhari shayari in hindi for girlfriend ye ek aisa topic hain jo aaj ke daur ne sabko zaruri hota hai kyu ki jahan pyaar hai waha takraar bhi hogi aur waha dil bhi tootega.
dard e dil shayari in hindi ke sath sath dard bhari shayari in hindi photo bhi aap sab ke liye available hain aur ye dard bhari shayari in hindi with images hai ye bilkul HD me hai jo aap sabko bohot pasand aayegi.
Dard Shayari aapke mann aur dil ke Dard ko sabd ke ahsas me bhar kar Dard Bhari Shayari, New Sad Dard Shayari In Hindi, दर्द भरी शायरी, शायरी दर्द, शायरी गम भरी, गम भरी शायरी, shayari dard In 140 And 160 Font laye hain.
Jise aap padhkar apna dard unse share kar sakte hai jinki wajah se aap itne dukhi hai sayad pyaar me dard shayari ko padhkar aap ke mehboob ko ahsaas ho aur aap dono ke beech ki narazgi khatam ho sake.
dard bhari shayari in hindi 140 and 160 for girlfriend💔💔 boyfriend
दर्द तो मुकद्दर था।
काश तुम दवा होते।
नफरत भी नहीं है गुस्सा भी नहीं हूं,
पर तेरी जिंदगी का अब हिस्सा भी नहीं हूं !
अगर सलीके से तोड़ते तुम मुझे।
तो मेरे टुकड़े भी तेरे काम आते।
dard bhari shayari in hindi
hamara eid kai bar der me hua. hai is bar waqt se deedar kara dena
मेरी ख़ुशियों से वो रिश्ता है तुम्हारा अब तक ईद हो जाए अगर ईद-मुबारक कह दो।
meri khusiyo se wo rista hai tumhara ab tak Eid ho jaye agar Eid-Mubarak keh do.
chhat par na aaya karo yun aise. tum be-wajah eid ki tareekh badal jati hai
छत पर न आया करो यूँ ऐसे तुम।
बेवज़ह ईद की तारीख बदल जाती है।
dard e dil shayari in hindi
मेरी ख़ुशियों से वो रिश्ता है तुम्हारा अब तक
ईद हो जाए अगर ईद-मुबारक कह दो।
दो मुलाकात क्या हुई हमारी तुम्हारी,
निगरानी में सारा शहर लग गया।।
यूं तारीख़ की तरह तुम आया जाया न करो हम साल के जैसे चले गये तो वापस नहीं आयेंगे
मैं अल्फाज़ नहीं दुंढ़ता उनसे गुफ़्तगू के लिये…. वो मेरी मोहब्बत की खुशबु से मेरे अहसास समझ जाती है☺️
(दर्द) sad shayari in hindi for love
मालूम सबको है जिंदगी बेहाल है,. लोग फिर क्यों पूछते है कहो क्या हाल है?
तेरे कानों से तेरी गर्दन तक मेरी उंगलियों का सफर ..
लफ्जों में लिख सके इस कलम की औकात नहीं.. ❤️
इतनी मुश्किल भी ना थी……….राह मेरी मोहब्बत की,
कुछ ज़माना खिलाफ हुआ….कुछ वो #बेवफा हो गए।
यूं ना तोल मेरी मोहब्बत को अपनी दिल् लगी से…
देखकर मेरी चाहत को अक्सर तराजू टूट जाते है…
उठ जाती हूं,सोचकर अक्सर नींद में से।
एक गैर की बांहों में मेरी सारी कायनात होगी।
इश्क़ से कह दो कि ले आये कहीं से सावन..
प्यास भड़की है सरे शाम से जलता है बदन ❤️❤️
Sad dil shayari hindi me
अपने दिल मे रहने दो ना…
बाहर तो कोरोना का खतरा है…
मर्द इसलिए मजदूरी करता है ताक़ी बीवी शहज़ादी की तरह रह सके!!❤️। 🙏🏻शिकायतों का शोर बहुत है इन दिनों ए दिल तुने किसी पे आके अच्छा नहीं किया.✍
💖सुनो,
कुछ प्यारा सा हम पर भी लिख दो…
सुना है बहुत दिलकश अल्फ़ाज़ हैं तुम्हारे…💖
लौट आती है हर बार मेरी दुआ खाली जाने कितनी ऊँचाई पर खुदा रहता है… तेरी ख्वाइश कर ली तो कौन सा गुनाह कर लिया लोग तो दुआओ में पूरी कायनात मांग लेते है, मेरे इश्क़ की बस इतनी सी कहानी है मेरी तरह वो भी चाय की दीवानी है…☕
बर्बाद करना था तो किसी और तरीके से करते ज़िन्दगी बन कर जिंदगी ही छीन ली तुमने..
हिसाब का कच्चा होना भी दगा दे गया मुझे….
उसने मुझे ज़रा सा चाहा मैंने खुद को पूरा दे दिया उसे….
Dard shayari in hindi for girlfriend
मेरी आँखों में मत ढूंढा करो खुद को,
पता है ना दिल में रहते हो खुदा की तरह…✍️
किसकी मजाल थी जो हमको खरीद सकता था , हम तो खुद ही बिक गए हैं खरीदार देख कर..।।
था वादा शाम का मगर आया वो रात को।
मैं भी किवाड़ खोलने फौरन नहीं गई।
💕ऐसी एक #चाय सबको #नसीब हो .
💕हाथ में# कप हो और सामने #मेहबूब हो .
मुझे वादे कसमे नही आती बस तुम आजमा लेना मेरी फितरत की खनक तुम्हे मेरे होने का एहसास बता. देगी खुशियां निकल गई हाथों से !
इश्क़ सीने से लगाया जब से…. 💕💕तुम्हारा #फिक्र करने के लिए रिश्ता होना जरूरी तो नहीं।
तेरे होठों की लाली,चहरे की रौनक , और नाक की बाली..जब हो इतने तीर तरकश में तो दिल कब तक घायल ना हो… 💓💓. लाख दिलकश हो किसी की अदा लेकिन..!!
2 line dard shayari in hindi
बात जब पसंद की आये तो सादगी ही भाती है…!!
ज़माने भर की रौनक से हमें क्या वास्ता ग़ालिब,
हमारा चाँद दिख जाए हमारी ईद हो जाये !!
माह-ए-नौ देखने तुम छत पे न जाना हरगिज़,
शहर में ईद की तारीख़ बदल जाएगी,
आप इधर आए उधर दीन और ईमान गए. ईद का चाँद नज़र आया तो रमज़ान गए. टूटे हुए सपने से खुली, आज सुबह फिर आँख
सपना आज फिर चुभेगा दिन भर❣ खरीद पाऊं खुशियां उदास चेहरों के लिए,
मेरे किरदार का मोल बस इतना करदे खुदा.. इस दिल की तसल्ली के लिए, बस इतना ही काफी है जो हवा तुमको छूती है, मैं उसमे सांस लेता हूँ. नहीं होते हो, तब भी होते हो तुम,😍
हर वक्त जाने क्यों महसूस होते हो तुम…!!!🤗
तेरी आँखों के जादू से तू ख़ुद नहीं है वाकिफ़;
ये उसे भी जीना सीखा देता जिसे मरने का शौक़ हो।
aurat ka dard shayari in hindi
गुजरता हूँ तो दरवाजे से देखती है मुझे,
और चाहती है मोहल्ले में कोई बात ना हो।
दिल एक हो तो कई बार क्यों लगाया जाये …
बस एक इश्क़ ही काफी है अगर निभाया जाये …
उन्होंने कहा चाय में चीनी कितनी लीजियेगा..
हमें कहा बस एक घुट पी के दीजिये..😋😋
ख्वाहिश तो थी मिलने की पर कभी कोशिश नहीं की, सोचा जब खुदा माना है उसको तो बिन देखे ही पूजेंगे।
तुमको देखा तो फिर चांद को ना देखा, चांद कहता रह गया मैं चांद हूं मैं चांद हुं।
❤️
तुम्हारा क्या बिगाड़ा था,मैंने जो तुमने तोड़ डाला है।
ये टुकड़े अब मैं नहीं लूंगी।
मुझे दिल बना के दो
जहाँ में रौनक़ों की क्या कमी है..
मगर तेरी गली तेरी गली है ❤️❤️
मैंने खत को देखा और रख दिया बिना पढ़े हुए,
मैं जानता हूँ उसमें, भूल जाने का मशवरा होगा….!!
💖एक तेरे ख्वाबों का शौक, एक तेरी याद की आदत तू ही बता, सोकर तेरा दीदार करूं या जाग कर तुझे याद💖 ❤️❤️कौन सी आँख में डालू सुरमाँ..
दोनों ही आँखों में तुम बसते हो..❤️❤️ चश्में पुरनम को दीद हो जाये ईद से पहले ईद हो जाये ऐसी सूरत हैं मेरे मुर्शिद की जो भी देखें मुरीद हो जाये
आइए मन के किसी कोने में किसी के बारे में पड़ी कड़वाहट को क्वेरनटाईन ( quarantine) करे , क्या पता कोई रिश्ता वेंटिलेटर (ventilator) पर जाने से रुक जाए
हुमहे आसा है कि आप सबको dard bhari shayari in hindi for girlfriend का ये collection पसंद आया होगा और अगर आप इससे अपना दुख कम कर पाए हो ।
Agar aap ko ye pasand aaya ho to ise like aur share zarur kare.
Dard bhari shayari in hindi for girlfriend, dard bhari shayari in hindi, dard bhari shayari , dard bhari shayari in hindi 140, dad bhari shayari in hindi 160, dard bhari shayari in hindi with images,dard e judai shayari, dard e dil shayari in hindi.