Chai shayari, Quotes status in hindi, Tea quotes and status – चाय पर चर्चा और चाय पर शायरी इनके दीवानों की तो बात ही कुछ और है, हर चाय पीने वालों का सबसे अच्छा और सुंदर विषय चाय, बारिश और इश्क ही होता है।
इस चाय पर शायरी में हमने सारी भावनाओं को लाने को कोशिश की है – मोहब्बत , लव, बारिश , बचपन जैसे कुछ शानदार चाय स्टेटस लाइन्स उम्मीद हैैैै, कि हर चाय लवर को ये चाय पर शायरी ज़रूर पसंद आएगी।
Tea status in hindi
चाय पर बुलाओ तो कुछ घर जैसा माहौल बने.
ये तेरा कॉफी पर बुलाना ऑफिस जैसा लगता है.!
Chai quotes in Hindi
एक चाय ही तो है जिसे ,
हर एक मजहब से प्यार है।
चाय सिर्फ चाय नहीं होती,
सलीक़ा होता है तन्हाइयों में ख़ुद से गुफ़्तगू करने का !!
🙏☕❤️
ज़िन्दगी हर दिन कुछ उलजती जाती है,
बस चाय की प्याली थोड़ा सुकून दे जाती है।
Tea lover quotes ☕
तुम्हारा जादू है या फिर तुम्हारा प्यार
चाय के साथ याद तुम्हारी आ ही जाती है ❤️🙏🏻☕️☕️
परेशानियों को अलग रखकर ज़िन्दगी जीने निकल गया,
आज फिर में दोस्तो के साथ वही पुरानी चाय पीने निकल गए।
हम बैचैन चाय के लिए तरसते रहे,
कमबख्त बदल हमारे हालात पर बरसते रहे।
Chai status in hindi
पुरानी जगह, वही बरसात , और एक चाय
यादें खुद दोड़ती हुई चली आती है।
वह जो हमसे कहते है कि चाय क्या करेगी
अरे जरा इश्क तो करिए हर घूँट मे चढेगी…️☕️
सिर्फ दूध चाय पत्ती और शक्कर ही नहीं,
मासूम दिल भी चाहिए एक प्यारी चाय बनाने को।
चाय फीकी भी हो तो कोई बात नहीं बस
पीलाने वाले की दिल में मिठास होनी चाहिए।
Chai pe shayari
अरे इश्क तो हमे भी होने ही वाला था❤️
पर वो कमीनी मेरी चाय पी गयी.☕☕😘
हम student है जनाब,
किताबों के बाद इश्क चाय से ही करते है।
सुनिए मोहब्बत से बस काम नही चलेगा,
आपको मेरे लिए चाय भी बनानी पड़ेगी।
तो दोस्तो कैसी लगी हमारी चाय पर शायरी कमेंट करके ज़रूर बताए और शेयर करना ना भूले ।