Beti quotes and shayari in hindi: आजकल बेटियों के लिए माहौल इतने खराब हो गए हैं कि किसी भी कीमत पर बाहर जाना सुरक्षित नहीं है, इसलिए इस दौर में सबसे ज्यादा डरने वालों की संख्या लड़कियों की है। लड़कियां या आप कह सकते हैं कि बेटियां (daughters)भगवान का असली आशीर्वाद हैं और यहां तक कि लोग भी कहते हैं कि जब भगवान आपसे खुश होते हैं तो वह आपको एक खूबसूरत बेटी का आशीर्वाद देते हैं।
बेटी पर अनमोल वचन: जिसे पढकर बेटियों के दर्द का अहसास होगा।
इस दुनिया में लड़कियां बनाई जाती हैं ताकि उनकी देखभाल की जा सके और वे ख्याल रख सकें उनके चाहने वालों का लेकिन आज हम जिस समाज में रह रहे हैं वह लड़कियों का दुश्मन है। बहुत समय पहले लोग जीवित बेटी को अपशकुन समझकर मार डाला जाता था, बाद में उन्हें भी उनके पति ने यह सोचकर परेशान किया जैसे की कि वे जीने के काबिल नहीं हैं,इसलिए हम अपने प्रयासों से कुछ पंक्तियां / शायरियां अपनी प्यारी सी बेटियों के लिए लाए है जिसे पढ़कर आप को भी बेटियों के दुख का अहसास होगा। हम ऐसा करते है की इस beti quotes aur Daughter status and quotes के जरिए हम समाज में कुछ फेरबदल ला पाएंगे।
Find amazing quotes and follow us on Pinterest for more beti quotes
Beti quotes in hindi
Attitude girls quotes for royal girls
1) बेटा भाग्य का, बेटी सौभाग्य की 2) बेटियां न होती अगर इस संसार में सुना पड़ा होता हर घर परिवार में। 3) आसमान में चिड़िया की चहक और घर में बेटी की महक अनमोल है। 4) वो चिराग क्या रोशनी करेंगे, बेटियां उजाला करने के लिए काफी है। 5) खुदा की पसंद के घर में बेटियां आती है, सबको ये सुख आसानी से नहीं मिलता।
Pyaari bua ke liye pyaar bhara sandesh
25 golden quotes everyone should know in their life
Daughter quotes in hindi
True story of life quotes in hindi
बेटियां तो हर घर का मान होती हैं। वह घर किस्मतवाला हो जाता है जहाँ बेटियों का जन्म होता है। हर पिता की लाड़ली हर माँ की दोस्त बेटी होती है। इन हर भाई की यह जान होती है। ना जाने मैं इनके बारे में कितना कुछ लिखता ही रहूंगा और आप जो Daughter Quotes In Hindi को पढ़ने आएं है वह यही पढ़ते ही रह जायेंगे।
Wear your attitude ( akad attitude quotes )
6)
“वो शाख है न फूल, गर तितलियाँ न हों,
वो घर भी कोई घर है, जहाँ बच्चियाँ न हों।”
7)
एक ही दिन दूर करना पड़ता है,
वरना कौन शरीर से दिल निकालना चाहता है।
8)
गौर से देखने की जरूरत है,
देवी के तमाम रूप की झलक हर घर की
बेटियां में दिख जाएगी।
7)
बेटी है सौ बेटो समान,
नहीं चहिए हमें , झूठा सम्मान।
8)
हर घर की “जान” होती हैं बेटियाँ,
दो कुलों की “मान” होती है बेटियाँ।
10)
बेटी आप के दिल को कभी न,
ख़त्म होने वाले प्यार से भरने के लिए
स्वर्ग से भेजी गयी एक परी हैं।
बेटी पर अनमोल वचन (beti suvichaar)
11) एक बेटी के बिना जिंदगी कैसी होती है, दुनिया में इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। 12) एक बेटी इस दुनिया के सबसे खूबसूरत उपहारों में से एक है। #Emotional father daughter quotes in hindi 13) बाप के खुशियों का संसार होती है, किसी ने सही ही कहा है, बेटियां तो बाप का जहान होती है। 14) एक सभ्य समाज का निर्माण बेटे बेटियां दोनो ही कर सकते है, पर एक समाज का निर्माण केवल बेटियां ही कर सकती है। 15) स्वर्ग का मतलब ही है की, घर में बेटियां होना। 16) खुशियां भी उसी घर आती है, जिस घर का दरवाजा बेटियां खोलती है। 17) एक बेटा केवल खुद को शिक्षित करता है, पर एक बेटी शिक्षा से पूरे समाज को शिक्षित करती है। 18) जो परिवार बेटी ना होने की कामना कर रहा होता हैं, वह परिवार असल में सुख प्राप्ति ना होने की कामना कर रहा होता हैं ।
beti and daughter shayari in hindi
अब साक्षरता के कारण बेटियों को कुछ समस्या तो सुलझ गई है, लेकिन जो आड़े आता है वह है लोगों की वासना कि अब बच्चियां बलात्कार की वस्तु बन गई हैं और उन्हें कूड़ेदान में फेंक दिया गया है। अब लोग किसी भी कीमत पर लड़कियों को महत्व नहीं देते हैं और उन्हें कचरे सामान मानते हैं इसलिए जहां वे भूल गए हैं कि भगवान ने उन्हें इस दुनिया के पालने वाले के रूप में बनाया है और उनके बिना कोई भी घर उनके पेट को महसूस नहीं कर सकता है।
हमारे पास Beti shayari और beti status का एक अद्भुत संग्रह है जैसे हिंदी में बेटी शायरी, beti status in hindi,papa beti status, पापा बेटी स्टेटस, लाडली बेटी शायरी, 2 line status beti, बेटी स्टेटस इन हिंदी, और भी बहुत सारे…..
19)
बेटियों से नफरत नहीं ,
प्यार करने की जरूरत है।
20)
हर परिवार की बेटी का सम्मान करना,
हर नागरिक की प्रथम जिम्मेदारी हैं।
21)
प्यार का भी बलिदान दे देती है,
वो बेटी है जो मां बाप के लिए जान दे देती है।
बेटी स्टेटस शायरी फोटो
22)
बेटियों से बड़ा खजाना
इस संसार में और कोई नही है।
23)
ईश्वर की सबसे सुंदर रचना
बेटियां ही है , बाकी सब उसके बाद।
23)
बेटियों को दुर्भाग्य समझने वाले
असल में अपनी किस्मत को दुतकार रहे होते है।
24)
एक धागे में हर रिश्ते को पिरोए रखती है,
वो बेटी पूरे घर को संजोए रखती है।
Ladli beti shayari
25)
उस घर में कभी बरकत नहीं होती,
जहां बेटियों की इज्जत नहीं होती।
26)
बेटियां महान होती है,
हर घर की शान होती है।
27)
पिता की हर ख्वाइश को पूरी करना
हर बेटी का सपना होता है।
Daughter shayari status with image
28)
हर राष्ट्र की उन्नति ,
बेटियों की उन्नति से जुड़ी होती है।
29)
बेटियों से खाना बनवाने से पहले
उन्हें काबिल बनाए क्या पता फिर
उन्हें खाना बनाने की जरूरत न पड़े।
30)
दो आंगन में खुशियां बिखेरने की जिम्मेदारी होती है,
बेटियों की जिंदगी इतनी आसान थोड़ी होती है।
daughter status in hindi
बेटी शायरी(beti shayari) और बेटी स्टेटस(beti status) के हमारे पेज को फॉलो करें अपने जीवन के प्यार का आनंद लें और लोगों के मन में शामिल हों और उनके प्रति अपने बुरे इरादों से दूर रहे , बेटियां वास्तव में एक पवित्र आत्मा होती हैं।
31)
बेटी जीवन द्वारा दी गई
सबसे अनमोल और सुंदर भेट है।
32)
एक बेटी वो है जो ,
जरूरत पर आपकी दोस्त भी बन जाती है,
और जरूरत आने पर मां भी बन जाया करती है।
33)
मेरे जीवन की सबसे अनमोल कमाई
मेरी बेटी ही है।
34)
चेहरे की मुस्कान है बेटी
माँ बाप के घर की मेहमान है बेटी
उस नए घर को भी बसाएगी ,
जिस घर से अनजान है बेटी।
status for beti
35)
जिंदगी के बगीचे की सबसे सुंदर फूल बेटी होती है।
36)
उड़कर एक दिन बड़ी दूर चली जाती है,
बाप के शाखाओं की ये चिड़िया ही तो होती है।
37)
बेटियों का सम्मान करना,
बेटो का परम कर्तव्य होता है।
Maa beti status in hindi
38)
एक नन्ही बेटी ही,
मां बन कर पूरे घर को संभालती है।
39)
बेटी की विदाई का रिवाज बनाने वालो को,
बेटियों पर दया क्यों नही आई।
40)
अपना घर छोड़ कर जाना कोई आम बात नही,
बेटो से कही दो दिन कहीं और रहने को।
Beti shayari and Beti/Daughter quotes
हमारी शायरी एक लड़की की इच्छा के खामोश शब्दों को खोलने की कोशिश करेगी और आप सभी को और दुनिया को यह दिखाने में मदद करेगी कि एक लड़की की ताकत क्या होती है। लड़कियां अपने पिता की आंखों का तारा होती है, अपने भाई बहनों के लिए छाया और अपनी मां का सहारा होती हैं ताकि किसी भी दर्द या दुःख में वे अपने माता-पिता और उनके समर्थन के साथ खड़े होकर सामना कर पाए और जीत हासिल करे।
41)
परियों को कहानी पर मुझे विश्वास नहीं,
पर मेरी बेटी मेरी राजकुमारी है।
42)
मेरी बेटी की तरक्की कुछ ऐसी होगी,
की दहेज मांगने वाले को भी शर्म आयेगी।
43)
मेरा हर दिन father's day जैसा है,
क्युकी मेरी बेटी मेरे साथ है।
44)
खुशी, खुशी नहीं लगती,
घर, घर नहीं लगता
घर में बच्चियां न हो तो,
दिल ,दिल नही लगता।
45)
दो घरों को स्वर्ग बनाने की कला
किसी के पास है तो वो बेटियां है।
46)
बेटियों को हत्या करना एक ऐसा पाप है,
जिसकी सजा की कल्पना करना असम्भव है।
47)
जिस दिन बाटियां पैदा होने पर
खुशियों बनाई जाएंगी उस दिन,
हमारा देश सही में तरक्की कर लेगा।
48)
घर के आंगन के गमले में
बेटी नामक फूल होने महज से
सारा घर दमकने लगता है।
bahu beti quotes in hindi
49)
आंगन से जिस दिन बेटियां जाती है,
सारा घर विरान सा लगने लगता है।
50)
बेटियों को भी खुद से जीने का हक है,
ये कोई आप की गुलाम थोड़ी है।
51)
जिस बाप पर बेटी का छाया होता है,
वो बाप न कभी अकेला होता है।
Papa ki beti quotes
52)
मुझसे सब कुछ छीन लो मुझे कोई गम नही,
मेरी बेटी मेरे साथ रहने दो में बहुत गरीब हूं।
53)
कहते है की बेटियां पराई होती है,
पर सच तो ये है कि बेटियां से ज्यादा अपना कोई नही होता।
54)
हर तकलीफ हस कर सह लेती है,
वो बेटियां है बिन कुछ बोले जी लेती है।
55)
घर वालो की मर्जी को चुप चाप मान लेती है,
वो अपने खुशियों का गला दबा देती है।
56)
दहेज के लोबियों को बेटी न दो,
ये हर बाप का गुरुर है सबसे कहदो।
beti quotes in hindi with image
57)
बेसक "बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ"
पर बेटियों को खुश भी तो रखो।
58)
बाप वो माली है जो अपने हाथो से खिलाए
फूल को किसी और को शौप देता है।
59)
बेटी बोज नही होती बल्कि,
वो मां बाप के कंधो का सबसे मजबूत सहारा होती है।
60)
जिस घर में बेटियों का अनादर होता है,
उस घर में केवल दलिद्रता ही आती है।
#बेटी पर सुविचार
अगर दिन की शुरवात बेटियों से हो तो दिन बन जाता है , और बेटियों के साथ एक सुविचार भी साथ में मिल जाए तो दिन सवार ही जाए बस इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए है बेटियों के ऊपर बेहतरीन सुविचार जो आपके हर दिन को positive बनाएगा।
61)
अक्सर बेटो को जायदाद से प्यार होता है,
और बेटियों को मां बाप से प्यार होता है।
62)
समाज को आत्मनिर्भर बनाने के लिए,
बेटियों को आगे बड़ाना सबसे जरूरी है।
63)
बेटियों को भूख मां–बाप के प्यार की होती है,
पैसों का लालच तो बेटे रखते है।
64)
जिम्मेदारियों से कभी न मुंह मोड़ती है,
कभी बेटी तो कभी बहू बन अपना कर्तव्य निभाती है।
65)
बेटियां तो ईश्वर का वो आशीर्वाद है ,
को कई जन्मों की तपस्या के बाद मिलता है।
beta beti quotes in hindi
वहीं जरूरत पड़े तो वे लड़कों की तरह घर की पैसे की जरूरतों को भी पूरा करती हैं, लेकिन कहीं न कहीं आज भी बेटियों के प्रति समाज में नकारात्मक सोच हावी हो रही है, कन्या की पैदा होने से पहले हत्या जैसे मामले बढ़ रहे हैं, जो कि बेटियों के प्रति बहुत छोटे मानसिकता को साबित करते है, लेकिन ऐसा कहना भी गलत नहीं है कि पहले की तुलना में आज बेटियों की स्थिति में काफी हद तक बेहतर हुई है।
66)
बेटियों को पबंदिया नही आजादिया दे,
बेटो से कई ज्यादा नाम रोशन करेंगी।
67)
वो दिन भी ज़रूर आएगा इस समाज में
जब बेटो की नौकरी किसकी बेटियों की सिफारिश से लगेगी।
68)
हर बाप का स्वाभिमान होती है बेटी,
हर घर की आन बान और जान होती है बेटी।
69)
बेटियों को पढ़ाओ तो सही ,
दहेज की चिंता फिर तुम्हे नहीं करनी पड़ेगी।
70)
बेटियों के हौसलों की उड़ान देखनी हो तो,
आसमान की और देख लीजिए अंदाजा हो जाएगा।
71)
इतनी पाबंदियों के बाद बेटियों ने यह कर दिया,
कहीं इन्हे आजादियां मिल गई तो ये क्या करेंगी।
Beti Quotes In Hindi Images
72)
अगर आपके घर में बेटी है तो,
आप दुनिया के सबसे अमीर घरों में एक हो।
73)
अभिमान , स्वाभिमान सब धोका है,
बेटियों को पढ़ाओ अभी भी मौका है।
74)
बेटी उस मनी प्लांट की तरह है,
जिसमे प्यार का धन कभी खत्म नहीं होता।
75)
कभी गुलाब से नाजुक ,
कभी काटो सी शक्त,
बेटियां रूप बदलती है हर वक्त।
76)
अपने घर को छोड़ कर ,
किसी और घर को स्वर्ग बनाती है,
न जाने क्यों समाज इनकी कुर्बानियों को समझ नही पाता।
77)
जिस घर हो बिटिया की छाया,
उस घर दुख न टीक पाया।
78)
प्यार भरी मुस्कान उसकी,
सबके मन को भाती है,
एक बिटिया के रहने से घर में,
खुशियां ही खुशियां आती है।
Daughter / beti quotes in hindi
79)
बेटी मेरी प्यारी बेटी
सबको हसती हसाती है,
अपना दुख किसी से न बोले,
केवल खुशियां दिकलती है।
80)
रोशनी हर पल रहती है,
जिस घर बेटी रहती है।
81)
खुद चाहे टूट जाती है बेटियां,
पर परिवारों को जोड़े रखती है बेटियां।
82)
रोक सको तो रोक लो ,
बेटियों ने आंधी लाई है,
अब बदलाव की लहर आयेगी।
83)
एक बेटी पिता के लिए "परी"
तो मां के लिए लाडली
तो घर के लिए" देवी" होती है।
hindi quotes for daughter
84)
किसी ने क्या खूब कहा है,
वो बेटे है ज़मीन बाटकर रह लेंगे,
मगर बेटियां बाप का दुख बाटकर खुश हो जाएंगी।
85)
पत्नी मिलने के बाद बेटे बदल जायेंगे,
पर बेटियां ससुराल में भी मायका नही बुलेंगी।
86)
बेटियों भी उसी घर को नसीब होती है,
जिस घर की सोच हैसियत से नहीं प्यार से बड़ी होती है।
87)
माँ-बेटी का प्रेम और रिश्ता अटूट होता हैं.
88)
सबसे अच्छी दोस्ती का रिश्ता मां — बेटी का होता है।
89)
मां – बेटी का रिश्ता कुछ ऐसा होता है,
जैसे चित्र और चित्रकार का कला से होता है।
90)
बहु और बेटियों में जहां फर्क नहीं होता,
इस परिवार से ज्यादा कोई सुखी नही होता।
91)
एक बेटी दुनिया की सबसे खूबसूरत उपहार में से एक है।
Beti Bachao Quotes in Hindi 👩
92)
घर की खुशी के लिए अपने खुशियों की कुर्बानी भी दे देती है,
बेटियों से बड़ा योद्धा मैंने आज तक देखा नही।
93)
एक बेटी की तुलना आजीवन उसकी मां से की जाती है,
ये बेटी के लिए गर्व की बात होती है।
94)
रख हौसला मंजिल खुद आयेगी तेरे पास,
तू औरत है तेरी यहीं सबसे बड़ी ताकत है।
95)
पिता को कन्यादान का सुख सिर्फ बेटी दे सकती है।
96)
पीतल Ki बालियों Me बेटी ब्याह Di,
Baap मज़दूर Tha सोने Ke खान Me.
रास्ते Me खड़ी Har लड़की Ko घूरने Walo,
Bhagwan तुम्हे चाँद Si बेटी De.
97)
हमारे Dil को Koi माँगने ही Na आया,
Kisi गरीब Ki बेटी Ka हाथ हो जैसे.
Yaha इंसानो Ko इंसानो से Dar लगता Hai,
Shahar की गलियों Ko अंधेरो से Dar लगता है !
अब Kaise बाप गुड्डा Lekar देगा ,अपनी Beti को,
अब Uski बेटी को गुड्डो Se भी Dar लगता Hai.
98)
Paiso की Bhukh वालों Ko,
Bhikh दीजिए - Beti नहीं।
Har Ek चीज में Beti की Pasand पूछी जा रही थी ,
सिर्फ Saadi उसकी Pasand के Khilaf की जा रही थी
99)
Shayad उस दिन Tala टूटे संविधान की Peti का,
Jis Din जिस्म निचौड़ा Jayega किसी मंत्री Ya नेता की बेटी Ka,
100)
beti बचाओ , Beti पढ़ाओ ,
Aur बेटी को Dhakad भी बनाओ।
101)
Tamam रियासतों Ka ताज Sar पे Nazar आता है,
Gareeb पिता के आँगन Me-
जब Beti नाम का कोई Sazar आता है !
102)
Beta भाग्य Hai गर-
Beti शौभाग्य Hai.
Roshni होती Hai चरागों से Sahi है,
कइयों Ka घर Beti होने से उजाला Ho जाता है।
103)
हर Beti का Baap जरूर Hota है,
Lekin हर बाप Ki बेटी Nahi होती।
104)
Ghar के आंगन की सबसे Khubsurat फूल बेटियां ही होती हैं।
Beti घर की Saan होती है,
जो Khud बोझ होते हैं उन्हें Bojh लगती होंगी।
105)
Meri बेटी Meri सम्मान,
Beti से घर Ka अभिमान।
Baap के Dil की Jaan होती है,
Bina बेटी कहाँ कल्याण Hota है।