Best sad whatsapp status facebook post in hindi text
Best sad whatsapp status two line shayari and facebook post jo aapke dard ko na sirf kam karega balki use hamesa ke liye aapke pass aane se rikega bhi kyuki ye sirf status ya shayari hi nahi ye ek whatsapp hindi sad quotes ka aisa collection hai jo aapko motivate bhi karega.
ये मेरी मोहब्बत💓 और
उसकी नफरत😬 का मामला है,
ए मेरे नसीब तू बीच मे
दखल – अंदाज🙅 मत कर।
ना जाने किस बात पर
वो नाराज😠 हैं हमसे
ख्वाबों😙 में भी मिलते हैं
तो बात😯 नही करते।
जो कहा करते थे तुम्हे
कभी ना भूल सकते हैं।
मीले जो कल तब बोले –
कहीं देखे हुए लगते हो।
Best 2020 sad lines hindi
जिन्हें आज मुझमे हजारो
गलतियां नजर😎 आती है
कभी उसी ने कहा था
तुम जैसे भी हो मेरे अपने हो।
कमाल की मोहब्बत💓 थी
मुझसे उनको अचानक ही
सुरु हुआ और बिना बताए
बिना कुछ कहे ही 💔खत्म हो गयी।
Click to read top sad shayari status in english
मैं बैठूंगा जरूर महफ़िल में
मगर – पियूँगा🍺 नही,
क्यों कि मेरा गम😭 मिटा दे
इतनी किसी शराब🍻 की औकात ही नही।
मेरी गलती बस यही थी –
के मैंने हर किसी को खुद से
ज्यादा और जरूरी समझा ।
अपनी तन्हाई🚶 में तन्हा ही
अच्छा हूँ मुझे जरूरत नही
दो पल किसी के सहारो की।
तेरी फुरसतो को इतनी खबर कहाँ
की पता करे मेरी धड़कने💓
कितनी बेखौफ हैं।
ग़ज़ल💬 के रूप में ढल जाऊँ –
कास मुझे भी कभी और
हसीन😍 लमहों में शायद गुन-गुनाया💋 करें।
sad status on hindi for love
मैने लोगो से मुतास्सिर
👫 होना छोड़ दिया।
क्योंकि लोग वो नही होते
जो नजर😎 आते हैं।
ना ही दिल होता और ना ही रोता😭मेरा दिल-
ना ही दिल कोई जुदा कभी होता।
ना ही तुम इतनी हँसीन👧 होती
और ना दिल तुझ पर ऐसे फ़िदा हो जाता।
उदास😑 नगरी में कदम🏃
रखा तब ये जाना मैंने
ग़मो😥 की महफ़िल👫👬 भी
कमाल की सजती🎹🎶 है।
कहे थे एक बार सब बता देंगे –
एक दिन जरूर मुझको
दे रहे हैं वो मेरे सवालों का जबाब
अब आहिस्ता – आहिस्ता।
मेरे जुनून मेरी दीवानगी😍 –
मेरी इंतेहा हो अब तुम
तुम्हे अब हम कैसे समझाए
मेरे लिये क्या और कौन😇 हो तुम।
उदास😶 रहता है मेरे मोहल्ले में
बारिसो⛈ का पानी💧 अब तो
कागज़⛵ की किश्ती बनाने वाले
बच्चे🚼 अब ईश्क़🌹 में मगरूर रहते हैं।
तुमने देखा👀 ही नही इश्क़💕
में सूरज🌞 की धमाल
पैर👟 पत्थर पर भी पड़ते हैं मेरे
तो धूल💨 उड़ती है।
आज वो आये थे मेरे कब्र👼 पे
अपने हमशफर👫 के साथ
कौन कहता है कि मर जाने❣
के बाद कोई याद नही करता।
ये चुभन अकेलेपन🙋 की ,
ये लगन दुखी🙇 सब से
मैं खुद से लड़ रहा हूँ ,
तुझे क्या बताऊँ कब से।
facebook dardbhari sad shayari
तुझे जाते🚶 हुए देख👀 कर रहा है नही गया
इतनी आवाजे😯 तुझे दी – के मेरा गला ही बैठ गया।
उदास🙍 करने की उसने भी इंतेहा अब कर दी
प्यार💕 कर के मैंने भी हक़ अदा कर दिया।
अपना लड़ना भी मुहब्बत💞 है तुझे है – इल्म नही
चिल्लाती तुम रही और देखो मेरा गला कैसे बैठ गया।
उसकी मर्जी थी वो जिसे चाहे पास बुला ले अपने
दो – कदम जो भी उसके साथ चला और फिर बैठ गया।
अपने साथ हूँ और न कि तेरे पास हूँ
मैं सदियों से यूं ही मदहोश💘 हूँ।
रखते नही खयाल भी अपना तेरे वजह से
हम बेख़याल💟 लोग हैं कुछ तो खयाल कर।
अब किसी के आंखों👀 का जादू
चलता ही नही मुझ😎 पर
वो नजर भूल गए है मुझे
अब वो पत्थर कर के।
ये जो तुम नजर अंदाज😶 कर रहे हो
मैं खामोश😯 हूँ पर अंधा😪 नहीं हूं।
खो ना जाऊं कही जमाने मे —
अब मेरे हाथों✋ में तू
अपना हाथ👋 रहने दे।
मुझे क्या खबर💌 अब वो कहाँ रहता है
खुस😊 रहे यार वो जहाँ भी रहता है।
भला जख्म खोल कर मैं दिखाऊ भी क्यों
उदास🙍 हम तो हैं तुम्हे बताऊं भी क्यों।
बिरान रात अधूरा चाँद🌙
और अकेला है ये दिल💟 मेरा
कुछ भी तो मुकम्मल नही मेरे पास बस एक तेरे वजूद के सिवा।
सकते😯 में हूँ किसी के बे-वफ़ाई💘 के वजह से
वफ़ा जहाँ कर गए वो वहाँ खुस😊 रहना ।
Sad love status hindi for heartbreaks
मैं तो जानता हूँ कब तक उड़ान✈ है उसकी
इतना जान लो –
ये तो मेरे हाथों से ही निकला परिंदा🐦 है।
अब तो यूं ही खामोश😶 नही हूँ मैं
अपनी खामोशियों🙇 को रोज जलाया🔥 है मैंने।
Very sad whatsapp status 😥 hindi
सब्र कर इश्क़💞 भी मर जायेगा एक दिन
तब हम करेंगे उनसे मुलाक़ात🎎
जो अभी मसरूफ है।
वो मांगते तो जान भी दे देता दोस्तो
क्या बताऊँ दोस्तो – उनके इरादे😎 ही कुछ और थे।
बिखर जाते हैं😥 – सर से पावँ तक – वो लोग
जो किसी बे – परवाह से बे-पनाह💘
मोहब्बत💕 करते है।
मैं भी कभी हँसता😊 खेलता🏄
मुस्कुराता😄 रहता था
कल एक बहोत पुरानी🕚
तस्बीर में मैंने देखा👀 खुद को।
न ही हाथ✋ थाम सके –
और ना ही पकड़👏 सके दामन
बहोत ही करीब🚻 से आज
गुजर कर बिछड़ गया कोई।
sad status in hindi on life
मेरी असली मोहब्बत💞
तो वो पहली🚻 वाली ही मोहब्बत थी
उसके बाद तो हर शख्स में –
सिर्फ उसी को ढूंढा😶 है मैंने।
जख्म😥 इतना गहरा है इजहार😚 क्या करे
हम खुद निशान⬆ बन गए – औरों का क्या करे
मर गए हम मगर खुली रही हमारी आंखे👀
हमारी आंखों👀 को उनका इंतजार है क्या करे।
वो बात क्या करे जिसकी कोई खबर📖 ही नही हो
वो दुआ👐 क्या करे जिसपर कोई असर🔍 न हो
कैसे कह दे कि लग जाये हमारी उम्र आपको
क्या पता अगले पल हमारी उम्र ही न हो।
मुहब्बत💞 मुक्कदर है कोई ख्वाब☁ नही है
ये वो अदा है जिसमे कोई कामयाब🔚 नही है
जिसे मिल गयी है मंजिल🔛 उंगलियों पर – वो खुस😄 हैं
लेकिन जो पागल हुए उनका कोई हिसाब📠 नही है।
अब दर्द😥 को भी दर्द💘 होने लगा है
दर्द😥 अपने गम पर खुद ही रोने😭 लगा है,
अब हमें दर्द होने से दर्द नही होगा,
क्योंकि दर्द हमे महसूस कर के खुद ही सोने लगा है।
दिल💕 मे आरजू के दिये जलते🔥 ही रहेंगे
आंखों👀 से मोति अब तो निकलते ही रहंगे,
तुम समा🔥 बन कर दिल💕 मे रोशनी कर दो,
अब हम रोज मोम की तरह पिघलते ही रहेंगे।
सामने मंजिल🔚 हो तब रास्ते क्यों मोड़ना
जो मन मे हो वो ख्वाब क्यों तोड़ना,
हर कदम पर मिलेगी सफलता
बस आसमान☁ छूने के लिये तुम जमीन न छोड़ना।
चेहरे पर हंसी😊 छा जाती है
आंखों👀 में अब सुरूर आ जाता है,
जब तुम👧 मुझे अपना कभी कहते हो
मुझे अपने आप पर ही गुरुर👦 आ जाता है।