गुड मार्निंग मैसेज इन हिंदी हमारी तरफ से किया गया एक प्रयास है जिससे आपका दिन इन सुंदर गुड मार्निंग मैसेज से शुरू हो और आपको एक नई ऊर्जा मिले। इस ब्यूटीफुल गुड मॉर्निंग मैसेज में हमने कुछ फोटोज भी लगाए हैं, जिससे आपको ये और पसंद आए और आकर्षित लगे ।
गुड मॉर्निंग एक ऐसा शब्द है, जो जब अपना हमसे प्यार करने वाला कहता हैं, तो हमे बहुत अच्छा लगता हैं और सब साथ में ऐसे अच्छे अच्छे मोटिवेशनल और इंस्पायरिंग मैसेज हो तो एक अलग बात सी लगती हैं।
हम भी अपने प्यारे दोस्तो, या जिनसे हम प्यार करते हैं हमारे गर्लफ्रेंड या ब्वॉयफ्रेंड या हमारे मां बाप या और कोईभी उन्हें भी हम हमेशा व्हाट्सएप या मैसेज के जरिए गुड मॉर्निंग का मैसेज भेजना चहते हैं ।
गुड मॉर्निंग मैसेज भेजने में कन्फ्यूज होते है तो भेजे इसमें से एक से बढ़कर एक गुड मॉर्निंग मैसेज हम तो बस आप के लिए loveshabd लेकर आया हैं ऐसा पोस्ट जिसमें आपको सुंदर सुंदर हार्ट टचिंग गुड मॉर्निंग मैसेज मिलेंगे जिसे आप जरूर शेयर करें और प्यार बाटे।
गुड मार्निंग मैसेज इन हिंदी 2023
🌹समय को चरितार्थ करते हुए निदा जी की कविता*🌹
शुभप्रभात
सफ़र में धूप तो होगी जो चल सको तो चलो
मौसम आते जाते हैं ,
सफ़र में धूप तो होगी जो चल सको तो चलो
सभी हैं भीड़ में तुम भी निकल सको तो चलो
इधर उधर कई मंज़िल हैं चल सको तो चलो
बने बनाये हैं साँचे जो ढल सको तो चलो
किसी के वास्ते राहें कहाँ बदलती हैं,
तुम अपने आप को ख़ुद ही बदल सको तो चलो
यहाँ किसी को कोई रास्ता नहीं देता
मुझे गिराके अगर तुम सम्भल सको तो चलो
यही है ज़िन्दगी कुछ ख़्वाब चन्द उम्मीदें
इन्हीं खिलौनों से तुम भी बहल सको तो चलो
हर इक सफ़र को है महफ़ूस रास्तों की तलाश
हिफ़ाज़तों की रिवायत बदल सको तो चलो
कहीं नहीं कोई सूरज,धुआँ धुआँ है फ़िज़ा
ख़ुद अपने आप से बाहर निकल सको तो चलो।
फॉलो करे facebook पर
हर नई शुरुआत इंसान को डराती है,
गुड मॉर्निंग मैसेज
मगर कामयाबी मुश्किलों के बाद आती है।
लिखने वाले तो दुनियां में एक नया इतिहास लिख देते है,
अपनी तकदीर लिखना तो बहुत छोटी सी बात है।🌹
यदि हम अपने अवचेतन में कोई लक्ष्य लगाते हैं,तो हमारे दिमाग के पास उसे प्राप्त करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।
गौतम बुद्ध अपने जीवन के प्रत्येक दिन मैं बीज बो रहा हूँ,
एक दिन मैं काटूंगा।
जब तक हम जीत नहीं जाते,तब तक कोई भी हमारी कहानी की परवाह नहीं करता है_ 🎯 इसलिए जीतिए।
ब्यूटीफुल गुड मॉर्निंग मैसेज हिंदी में
जीवन अपने आप से युद्ध में बिताने के लिए बहुत छोटा है,
स्वीकृति और क्षमा का अभ्यास करें,
अतीत को जाने देना खुशी के लिए हमारा पहला कदम है।
प्रतिकूलता और दर्द,,*दर्द देता है* लेकिन अपना दृष्टिकोण बदल दें और हमें पता चलता है कि चुनौतियों में अवसर निहित है।🌹
शुभ प्रभात
सफल लोग वे लोग होते हैं जिन्होंने एक दशक पहले एक स्वस्थ,कठिन दिनचर्या शुरू की थी,और अब भी कर रहे हैं।
गुड मॉर्निंग
यहां कोई जादू नहीं है: पढ़ना, लिखना,जुड़ना,जोखिम उठाना,कसरत करना,उपवास करना, यात्रा करना,ध्यान करना,सीखना,बनाना,निवेश करना,आत्मचिंतन करना,बेहतर करना।
धैर्य की खेती करें*
सिर्फ इसलिए कि कुछ अभी तक नहीं आया है
इसका मतलब यह नहीं है कि वह नहीं आ रहा है🎯
निष्पादन के लिए सावधानीपूर्वक,नियोजित दृष्टिकोण के बिना, रणनीतिक लक्ष्यों को प्राप्त नहीं किया जा सकता है।
अपने सपनों को अपने डर से बड़ा होने दो
और अपने कार्यों को अपने शब्दों से अधिक प्रभावशाली🎯
भगवान पे गुड मॉर्निंग मैसेज इन हिंदी 2023
हमारे जीवन में संयोग जैसी कोई चीज नहीं होती,
जो हो रहा है वह होना ही है,इससे सीखो और आगे बढ़ो🎯
धैर्य,दृढ़ता और पसीना सफलता के लिए एक अपराजेय संयोजन बनाते हैं🎯
खुद का सबसे अच्छा संस्करण बनने के लिए जुनूनी बनें।
रास्ते ” पर ” गति ” की सीमा है,* *” बैंक ” में ” पैसों ” की सीमा है,* *” परीक्षा ” में ” समय ” की सीमा है,* *परंतु* *हमारी ” सोच ” की कोई सीमा नहीं है,* *इसलिए सदा ” श्रेष्ठ ” सोचे और* *” श्रेष्ठ ” पाए ।*🙏 जय श्री राम 🙏
प्रसन्नता का सबसे सरल उपाय,ना किसी से अपेक्षा,
ना किसी की उपेक्षा।
जब तक आप जानते हैं कि आपका दिल और इरादे शुद्ध हैं,
तब तक किसी को भी अपने बारे में सफाई ना दें।
हार्ट टचिंग गुड मॉर्निंग मैसेज इमेज
ध्यान देने योग्य अंतर के लिए एक महीना पर्याप्त है,
बड़े बदलाव के लिए तीन महीने काफी हैं।
छह महीने अपरिवर्तनीय प्रगति का कारण बन सकते हैं, एक साल हमें पूरी तरह से अलग इंसान बना सकता है।
अनुशासन सफलता के लिए चिकित्सा,प्रतिषेधक और दवा है।
पड़े पीठ पे जोर की थप्पी
समझ लेना मित्र आया है…
चुपके से आ आँखें ढंक ले
समझ लेना मित्र आया है…
गले मिलने जब जो फड़के
समझ लेना मित्र आया है…
उंचे स्वर में नाम ले पुकारे
समझ लेना मित्र आया है…
बिन कहे आ जाए घर में
समझ लेना मित्र आया है…
चेहरा देख उदासी भांपले
समझ लेना मित्र आया है…
फैसले को जब टास उछले
*समझ लेना मित्र आया है…
तु-तुकारे जब सुनाई दे तो
समझ लेना मित्र आया है…
जेब ढीली करने मे हों झगड़े
समझ लेना मित्र आया है…
डांट पड़े जब गलती पर
समझ लेना मित्र आया है…
भूमिका मे ही कथा पढ़ ले
समझ लेना मित्र आया है…
खुल जाएं बंद किताब के पन्ने
समझ लेना मित्र आया है…
खाते देख संग बैठ जाए
समझ लेना मित्र आया है…
रात लड़े सुबह खुद आ जाए
समझ लेना मित्र आया है…
*😊शुभ प्रभात 🌹🌹🌹🌹🌹
मोह और प्रेम में क्या अंतर है?
गुड मॉर्निंग
बात बहुत सीधी है_
कि जहाँ प्राप्ति की आकांक्षा हो_
या खोने का डर, वहाँ मोह है, और जहाँ आकांक्षा
अगर हो भी तो_
बस देने देने की, वहाँ प्रेम है!
मोह माने व्यापार, प्रेम माने दान।
*सुप्रभात 🌹
शब्द ही इंसान का आइना होते हैं,
शक्ल तो उम्र और समय के साथ बदल जाती है।🌹
*शुभप्रभात 🌹
गुड नाईट मैसेज इन हिंदी
कुछ भी आसानी से नहीं मिलता मेहनत,निरंतर मेहनत और कड़ी मेहनत ही अंतिम परिणाम प्राप्त करने का एकमात्र तरीका है।
*शुभरात्रि”
जो लोग अपने समय का सबसे खराब उपयोग करते हैं,वे सबसे पहले इसकी कमी की शिकायत करते हैं। *सुप्रभात *🌹
“गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः,
गुरुः साक्षात् परंब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः॥”
गुरु बिन ज्ञान न उपजै,गुरु बिन मिले न मोक्ष
गुरु बिन लखै न सत्य को, गुरु बिन मैटैं न दोष।।
हर दिन एक नई शुरुआत है,महान बनने का एक नया अवसर_
गुड मॉर्निंग ब्यूटीफुल मैसेज
वर्तमान क्षण के लिए केवल हम ही तय करते हैं कि महानता के लिए प्रयास करना है या नहीं
*सुप्रभात *
यदि हम उस चीज़ के लिए नहीं लड़ते हैं जिस पर हम विश्वास करते हैं,तो कोई और नहीं करेगा। *सुप्रभात🌹
गुड नाईट मैसेज हिंदी में
यह बुनियादी मानवीय शालीनता के बारे में है,यदि हम किसी ऐसे व्यक्ति के साथ सम्मान के साथ व्यवहार नहीं करते हैं जिसे हम कथित रूप से प्यार करते हैं,तो हम उनके साथ के लायक नहीं हैं।
*शुभरात्रि *
कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम कौन हैं,कोई फर्क नहीं पड़ता कि हमने क्या किया,कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम कहां से आए हैं,हम हमेशा बदल सकते हैं,खुद का एक बेहतर संस्करण बन सकते हैं_😊 *शुभरात्रि 🌹
कितनी सही और यथार्थ बात है खूबसूरती तो इंसान के”दिल”और “जमीर” में होती है_ _लेकिन पृथ्वी लोक में लोग बेवजह दिग्भर्मित रहते है उसे”शक्ल”और”कपड़ों” में टटोलते हैं।
हँसकर जीना “*
“ही दस्तूर है ज़िंदगी का,”
“एक यही किस्सा”
“मशहूर है ज़िंदगी का,”
“बीते हुए पल कभी”
“लौट कर नहीं आते,”
“यही सबसे बड़ा “
“कसूर है ज़िंदगी का”
*शुभरात्रि 🌹
तनाव से केवल समस्याएँ जन्म ले सकती है,अगर समाधान खोजना है तो मुस्कुराना ही पड़ेगा_😊
*शुभरात्रि🌹
डाली पर बैठे हुए परिंदे को पता है कि डाली कमज़ोर है ..*
फिर भी वो उस डाली पर बैठता है क़्योकी उसको डाली से ज़यादा अपने पंख पर भरोसा है. | “
BELIEVE in your
CAPABILITY..
गलती आपकी हो या मेरी*
रिश्ता तो हमारा है ना |
Accept & Adjust
गुड मार्निंग मैसेज
🙏 “मुस्कुराना” सीखना पड़ता है |
“रोना” तो पैदा होते ही आ जाता हैं
सुप्रभात लवशाब्द परिवार🌹
इस खेल में हर किसी के पास एक समय और एक स्थान होता है जिसे हम जीवन कहते हैं,और अंततःसत्य भी ऐसा ही करता है।
राहे चाहे जितनी भी कठिन हो वो भी पार हो ही जायेगी धैर्य पूर्वक ठोकरे खा के संभलते रहिये,
दिन भी निकलेगा रात्रि की कालिमा खत्म होने के बाद इसी उम्मीद पर निराशाओं से बचकर उबरते रहिये_
😊
संघर्ष प्रकृति का आमंत्रण है, जो स्वीकार करता है वही आगे बढ़ता है। समझ स्वीकृति का पहला कदम है,और केवल स्वीकृति से ही सुधार हो सकता है। *सुप्रभात लवशाब्द परिवार*🌹
*कोई क्रिया नहीं = कोई परिणाम नहीं* आकर्षण के नियम को लागू करने में हम कितने ही अच्छे क्यों न हों,हम उस सार्वभौमिक नियम का उल्लंघन नहीं कर सकते हैं।
ढूंढना है तो ख्याल करने वाला ढूँढ़िये_
क्योंकि
आपका इस्तेमाल करने वाले तो खुद आपको ढूंढ लेंगे।
शुभरात्रि
ग़लत फहमियां भी सुधारी जा सकती है लेकिन,गलत धारणाएं” कोशिश करने के बाद भी कभी नही सुधारी जा सकती है।
*सुप्रभात *🌹
जिस कॉपी पर
सभी विषयों को संभालने की ज़िम्मेदारी होती है_
वो अक्सर रफ़ कॉपी बन जाती है_🌹
सागर की अपनी क्षमता है,
पर माँझी भी कब थकता है_😊🌹
अपने जीवन के लिए पूरी जिम्मेदारी स्वीकार करने का मतलब है कि हम अपने जीवन में किसी भी चीज के लिए बहाने बनाने या दूसरों को दोष देने से इनकार करते हैं जिससे हम खुश नहीं हैं_😊👉🏻
*शुभरात्रि 🌹
कभी-कभी किसी के खिलाफ शिकायत करके अपना समय बर्बाद करने के बजाय क्षमा करना और जाने देना एक बुद्धिमानी है_
*सुप्रभात 🌹
गुड नाईट व्हाट्सएप मैसेज इन हिंदी
क्या आप जानते हैं कि जीतने वाले जीतते हैं और हारने वाले क्यों? हारने वाले समस्या को स्थायी और बाधा के रूप में देखते हैं
विजेता समस्या को परिवर्तनशील और बढ़ने के अवसर के रूप में देखते हैं।
विजेता 100 बार गिरते हैं और 101 बार वापस उठते हैं,सफलता का कोई जादुई रास्ता नहीं है।
यह सिर्फ एकरूपता है*
शुभरात्रि 🌹
अपने नकारात्मक आत्म-विचारों पर काबू पाना सबसे महत्वपूर्ण चीजों में से एक है जो हम अपने लिए कर सकते हैं। *सुप्रभात 🌹
ये कितना सच है कि”गलतियां” सुधारी जा सकती है ,ग़लत फहमियां भी सुधारी जा सकती है लेकिन,गलत धारणाएं” कोशिश करने के बाद भी कभी नही सुधारी जा सकती है।
*सुप्रभात *🌹
अगर आपको ये गुड मॉर्निंग मैसेज इन हिंदी का ये पोस्ट पसंद आया तो जरूर शेयर करें।